कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने लाॅन्च किया Covid Portal

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पर कोई भी व्यक्ति लॉगइन कर शहर के प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने कोविड बेड खाली पड़े हैं कितने वेंटिलेटर ऑक्सीजन बेड से लेकर शहर में किस दिन कहां कोरोना की निशुल्क टेस्टिंग और रोजाना निशुल्क मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

 चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने संभावित कोरोना संक्रमण  की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर अपना कोविड पोर्टल (Covid Portal) लॉन्च किया है। शहरवासियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chandigarh Health Department) ने यह पहल की है। 

इस कोविड पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लॉगइन कर शहर के प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने कोविड बेड खाली पड़े हैं, कितने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड से लेकर शहर में किस दिन कहां कोरोना की निशुल्क टेस्टिंग और रोजाना निशुल्क मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे करें काेविड पोर्टल का इस्तेमाल

http://chdcovid19.in पर लॉगइन कर इस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरी लहर में लोगों को बेड, वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन की बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को तीसरी लहर में कोई दिक्कत या प्राइवेट अस्पतालों की ओर से मेडिकल सुविधा के नाम पर ओवरचार्जिंग न हो, इसके लिए ये पोर्टल लॉन्च किया है। यहां तक की इस पोर्टल के जरिये शहर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से खोले गए निशुल्क मिनी कोविड केयर सेंटर से जुड़ी हर जानकारी ली जा सकती है।

शहर के अस्पतालों में 1,130 कोविड बेड की व्यवस्था

पोर्टल में दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में कुल 1,130 कोविड बेड की व्यवस्था है।इसमें 946 ऑक्सीजन बेड, 34 नाॅन ऑक्सीजन बेड, 19 आइसीयू और 131 वेंटिलेटर मौजूद हैं। मौजूदा 845 ऑक्सीजन बेड, 32 नॉन ऑक्सीजन बेड, 19 आइसीयू और 82 वेंटिलेटर मौजूद हैं। पोर्टल में हर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कितने ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और सामान्य बेड खाली पड़े हैं। इसकी अलग से जानकारी दी गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.