![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-jal_news321_21776466.jpg)
RGAन्यूज़
सरकार के आदेशों के मुताबिक शनिवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा।
शनिवार रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू के बीच जालंधर जिले के बाजार खुले रहेंगे। सरकार के आदेशों के मुताबिक शनिवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा जो सोमवार को तड़के पांच बजे तक बरकरार रहेगा ।
जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा शनिवार रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू के बीच जिले के बाजार खुले रहेंगे। इस बारे में डीसी आफिस के सुपरिंटेंडेंट अनिल काला बताते हैं कि सरकार के आदेशों के मुताबिक शनिवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा, जो सोमवार को तड़के पांच बजे तक बरकरार रहेगा।
जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दुकानें खुली रखने की राहत दी गई है। इसके साथ-साथ ही कफ्र्यू को लेकर दिए गए निर्देशों कर पालन भी करना पड़ेगा। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर रात जारी किए नए आदेशों के बाद रविवार को कर्फ्यू को लेकर लोगों में असमंजस था, जिसे प्रशासन ने दूर कर दिया है।
दो माह के बच्चे सहित 21 संक्रमित, एक की मौत
जालंधर : कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही लोग राहत महसूस करने लगे हैं। शनिवार को दो माह के बच्चे सहित जिले में 21 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। वहीं 66 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। 65 मरीजो कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। शनिवार को पंजाब एवेन्यू से तीन, गुरजीत नगर, नूरमहल, चमियारा व जंडियाला से से दो-दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह ने बताया कि सावधानियां बरतने पर ही कोरोना से बचाव संभव है। लोगों को मास्क लगाने के अलावा दो मीटर की शरीरिक दूरी के नियम मानने चाहिए।
युवा मोर्चा जालंधर ने जागरूकता अभियान चलाया
जालंधर। शनिवार को युवा मोर्चा जालंधर की ओर से जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के साथ अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान माडल टाउन में चलाया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधान गगनदीप दत्त ने कई कारणों पर प्रकाश डाला जो युवा पीढ़ी में देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों, विशेषकर स्कूल और कालेज के छात्रों को नशे से बचने के लिए शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के अध्यक्ष गगनदीप दत्त, विक्रम धीमान, मनबीर सिंह, प्रभजोत खालसा और राजीव दुग्गल के साथ एसीपी माडल टाउन हरिंदर सिंह गिल, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।