लुधियाना में 22 जगह जलभराव की समस्या विकराल, प्रोजेक्टों पर 40 फीसद हुआ काम; पूरी राहत अगले साल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

शहर में जलभराव की समस्या गहराई। (जागरण)

बरसात में शहर कई क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। शहर के 172 क्षेत्रों में जलभराव होता है। नगर निगम व नेशनल हाईवे अथारिटी ने 22 ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए हैं जहां दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है।

लुधियाना। बरसात में शहर कई क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। शहर के 172 क्षेत्रों में जलभराव होता है। नगर निगम व नेशनल हाईवे अथारिटी ने 22 ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए हैं जहां दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है। इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर कुछ स्थानों पर काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 40 फीसद प्रोजेक्टों पर ही काम शुरू हुआ है। चिन्हित 22 क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से पूरी तरह निजात अगले बरसाती सीजन तक ही मिल पाएगी।

ट्रैफिक एक्सपर्ट व बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट मानिटरिंग कमेटी के सदस्य राहुल वर्मा ने नगर निगम व नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों साथ सर्वे कर यह 22 स्थान चिन्हित किए हैं।

नगर निगम ने घंटाघर, शिवपुरी, दोमोरिया पुल सहित कुछ स्थानों पर काम शुरू कर दिया है। वहीं एनएचएआइ ने अभी तक सिर्फ योजना ही तैयार की है। बरसात के बाद वह इस पर काम शुरू होगा।

यह हैं अति संवेदनशील स्थान

स्थान - लिंक रोड ट्रांसपोर्ट नगर

- रेखी सिनेमा घंटाघर

- नगर निगम जोन ए

- चौड़ा बाजार

- शेरपुर एसपीएस अस्प्ताल के सामने

- दमोरिया पुल

- अंडर पास वेरका मिल्क प्लांट

- ढोलेवाल से विश्वकर्मा चौक

- खालसा कालेज रोड

- चंडीगढ़ रोड

- गिल रोड

- काराबारा चौक से शिवपुरी

- जालंधर बाईपास

- हंबड़ा रोड

- समराला चौक

- बस्ती जोधेवाल चौक

- शास्त्री नगर

- स्प्रिंग डेल स्कूल से जीटी रोड शेरपुर तक

- राहों रोड

- ग्रेंड वाक माल

- पंजपीर रोड

-शिवपुरी

हर साल होता है करोड़ों का नुकसान

ट्रैफिक एक्सपर्ट राहुल वर्मा का कहना है कि जलभराव की समस्या बड़ी है। नगर निगम व एनएचएआइ प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं। अगले सीजन तक शहर की यह समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। जलभराव के कारण हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। सड़कें टूट जाती हैं। कारोबार का नुकसान होता है।

सोमा कंपनी के साथ कांट्रैक्ट खत्म करने से यह समस्या आई है। हम तो इस सीजन में की जलभराव की समस्या को खत्म कर देना चाहते थे। -वीरेंद्र, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआइ

जो सुझाव आए हैं उन पर काम किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर काम हो गया है और कुछ पर अगले सीजन तक काम हो जाएगा। काम पूरा होने पर काफी राहत मिलेगी। - बलकार सिंह संधू, मेयर लुधियाना

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.