![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26agcd151_21776204_6515.jpg)
RGA न्यूज़
सड़क हादसों में राजमिस्त्री की मौत, पांच बच्चों समेत 13 घायल
सैंया के बीरई में खड़े ट्रक में घुसा टेंपो 10 घायल फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक से टकराया टेंपो तीन घायल
आगरा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में राजमिस्त्री की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। घायलों में पांच बच्चे भी शामिल हैं।
हिरोड़ा निवासी महेश राजमिस्त्री थे। शुक्रवार को वे मधूनगर, सदर निवासी रिश्तेदार के यहां से एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर टेंपो से लौट रहे थे। टेंपो में उनके दो बेटे आठ वर्षीय विनय और पांच वर्षीय नहना के अलावा परिवार की ही वीनेश पत्नी जितेंद्र, तीन बच्चे दो वर्षीय मल्लो, छह वर्षीय काले व आठ वर्षीय जतिन, बरफो पत्नी चेतराम, पुष्पा पत्नी गौतम, निहाल देवी पत्नी चरन सिंह और महेंद्र पुत्र चरन सिंह बैठे थे। आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सैंया के बीरई चौराहे पर तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में सवार पांच बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।