RGA न्यूज़
बरेली में भाजपा महामंत्री की गैस एजेंसी से निकले घटताैली के सिलिंड
फाइक इंक्लेव कालोनी के सजग लोगों ने घरेलू गैस सिलिंडर में घटतौली का बड़ा मामला पकड़वा दिया। शनिवार दोपहर फाइक इंक्लेव कालोनी में सिद्धि विनायक गैस एजेंसी की सप्लाई के गैस सिलिंडर लेकर डिलीवर ब्वाय पहुंचा था।
बरेली, फाइक इंक्लेव कालोनी के सजग लोगों ने घरेलू गैस सिलिंडर में घटतौली का बड़ा मामला पकड़वा दिया। शनिवार दोपहर फाइक इंक्लेव कालोनी में सिद्धि विनायक गैस एजेंसी की सप्लाई के गैस सिलिंडर लेकर डिलीवर ब्वाय पहुंचा था। ये एजेंसी भाजपा महानगर कमेटी में महामंत्री अधीर सक्सेना की है। सिलिंडर की आपूर्ति कालोनी के मोइन खान को दी जानी थी। सिलिंडर का भार कम महसूस हुआ। उन्होंने पहले डिलीवर ब्वाय से शिकायत की। फिर बगल की परचून दुकान पर सिलिंडर तौल करवाया।
हकीकत में सिलिंडर में 2.5 किलो गैस निकली। उन्होंने पुलिस और पूर्ति विभाग में शिकायत कर दी। पुलिस ने एजेंसी की ट्राली को पकड़कर लदे सभी सिलिंडर तौलवाए तो हर सिलिंडर में 2.5 से तीन किग्रा गैस कम मिली। बांटमाप विभाग के इंस्पेक्टर ने थाने पहुंचकर अपने सामने सिलिंडर का भार करवाया। घटतौली की पुष्टि होने के बाद अब एजेंसी पर चालान की कार्रवाई की गई। वहीं पूर्ति विभाग ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
फाइक इंक्लेव कालोनी में रहने वाले मोइन खान ने इंडेन गैस सर्विस के कनेक्शन की बुकिंग करवाई थी। शनिवार दोपहर को डिलीवरी लेकर लड़का पहुंचा। सिलिंडर देते वक्त महसूस किया गया कि 14.2 किलो गैस पूरी नहीं है। डिलीवर ब्वाय के पास कांटा नहीं होने पर घर के पास की परचून की दुकान पर तौलवाया। करीब ढाई किलो गैस कम मिली। डिलीवर ब्वाय इसके बाद गाड़ी लेकर वहां से जाने लगा। उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो खींचकर 112 आपातकालीन पुलिस सेवा को फोन कर दिया।
गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्राली को रुकवा लिया। गैस के सिलिंडरों की तौल के लिए गाड़ी को बारादरी थाने लाया गया। थाने प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बाटमाप विभाग और पूर्ति विभाग को भी जानकारी दी। बाटमाप विभाग के निरीक्षक पवन कुमार ने थाने में सिलिंडरों की तौल करवाई। पुष्टि हुई कि ट्राली में लदे सभी दस सिलिंडर में 2.5 से तीन किलो गैस कम है।
भाजपा महामंत्री बोले - लाइसेंस मेरे नाम, एजेंसी भाई चलाते हैं..
भाजपा महानगर कमेटी के महामंत्री अधीर सक्सेना ने कहा कि एजेंसी का लाइसेंस उनके नाम पर है। लेकिन उनके भाई सुधीर सक्सेना संचालन देखते हैं। उनका कहना है कि डिलीवरी देने के लिए सुबोध को जिम्मेदारी दी थी। उसको फोन करने पर सामने आया कि आठ दिनों से सुबोध डिलीवरी के लिए नहीं जा रहा है। उसने बताया कि मेरी तबीयत खराब होने की अपने किसी परिचित को भेज दिया।
ये है कार्रवाई का दायरा
- बांट विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 12/30 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। चालान तत्काल किया गया।
- पूर्ति विभाग के निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी के खिलाफ अावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआइआर हो सकती है।
- बांटमाप विभाग की रिपोर्ट और पूर्ति विभाग की रिपोर्ट के अाधार पर एजेंसी का लाइसेंस भी निरस्त करने की संस्तुति हो सकती है।
- पुलिस को बांटमाप विभाग और पूर्ति विभाग की तरफ से मिलने वाली तहरीर का इंतजार है, इसके बाद एफआइआर होगी।
चोरी के बाद 827.50 वाला सिलिंडर 998 रुपये का पड़ा
घरेलू गैस सिलिंडर 14.2 किलो भार का होता है। इसकी कीमत 827.50 रुपये तय है। घटतौली तीन किग्रा तक करने पर 171 रुपये कीमत की गैस चोरी होती है। इसके बाद सिलिंडर आपको 998 रुपये का पड़ता है। बुकिंग पर सब्सिडी 18 रुपये आ रही है।
आइओसी के मुताबिक, जुर्माना लगेगा
आइओसी के सेल्स मैनेजर मनोज सिरोही के मुताबिक पूर्ति विभाग की रिपोर्ट आने के बाद घटतौली पर जुर्माना आकलन होता है। एजेंसी को नोटिस जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्ति विभाग की तरफ से हमें कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
सिलिंडर को लेने से पहले जांचने के उपभोक्ता के अधिकार
- सिलिडंर की सील देखकर आपूर्ति लें।
- कंपनियों के डिलीवरी वाहन के साथ भार तोल मशीन होती है। भार जांच लें।
- सील लीकेज होने पर पानी डालकर जांचा जा सकता है।
- वर्दी पर डिलीवरी ब्वाय का नाम और गाड़ी पर शिकायत नंबर लिखा होता। इसका उपयोग किया जा सकता है।
मैं बारादरी थाने में सिलिंडर की तौल करने के लिए गया था। ट्राली में दस सिलिंडर थे। सभी का वजन कराया गया। ढाई से तीन किलो भार कम मिला। चालान कार्रवाई हो चुकी है। जुर्माना आकलन करने के बाद लगेगा।- पवन कुमार, इंस्पेक्टर बांटमाप विभाग
मौके पर पूर्ति इंस्पेक्टर को भेजा गया। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की संस्तुति होगी। चूंकि डिलीवरी ब्वाय के पास तौल का काटा नहीं था। इसलिए एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है।- सीमा त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी
ऐसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी नहीं है। इंडेन गैस के सिलिंडरों में प्लांट से गैस पूरी आ रही है। सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के सिलिंडर में गैस कैसे कम हुई, ये पूर्ति विभाग और बांटमाप विभाग बता सकते हैं।- रंजना सोलंकी, अध्यक्षा, एलपीजी एसोसिएशन
पूर्ति विभाग की तरफ से तहरीर आने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआइआर होगी। हमनें गाड़ी को जब्त करके थाने में खड़ा करवा दिया है। संबंधित विभागों को जानकारी भेजी जा चुकी है।- नीरज मलिक, प्रभारी निरीक्षक बारादरी