![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-umar_gautam_21761864_0.jpg)
RGA न्यूज़
जांच में मतांतरण के राज खुलते जा रहे हैं।
मतांतरण मामले में पकड़े गए उमर गौतम ने इस्लामिक दावाह सेंटर के यूट्यूब-फेसबुक पेज पर दूसरे मतों के प्रति घृणा फैलाने के कई वीडियो अपलोड किए। वर्ष 2015 के एक वीडियो में रोज तीन से चार लोगों का मतांतरण कराने का दावा करता नजर आता है।
कानपुर,(घाटमपुर )। मतांतरण मामले में गिरफ्तार मोहम्मद उमर गौतम अपने खेल में यूट्यूब और फेसबुक पर इस्लामिक दावाह सेंटर के पेज पर ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर डालता था, जिसमें दूसरे मतों के खिलाफ घृणा की बातों के सिवा कुछ नहीं होता। इसमें खुद उसके वीडियो भी हैं, जिनमें अपने मतांतरण की कहानी सुनाकर वह दूसरों को प्रेरित करता था। ये वीडियो अब भी मौजूद हैं। करीब एक-एक घंटे के वीडियो में उसने दूसरे मतों के खिलाफ जहर उगला है। 2015 के एक वीडियो में दावा करता है कि देश में वह रोज तीन से चार लोगों का मतांतरण करा रहा है। हालांकि, जागरण डॉट कॉम किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यूट्यूब और फेसबुक पेज पर मई 2015 के बाद से कोई पोस्ट नहीं की गई है। फेसबुक पर हजार से ज्यादा लाइक और फालोवर हैं तो यूट्यूब पर 236 सब्सक्राइबर। कुछ वीडियो उमर गौतम की ब्रिटेन यात्रा के भी हैं। इस्लामिक स्पीच के आडियो वाली एक ब्रिटिश वेबसाइट में भी उसके मतांतरण की कहानी है। इस्लामिक दावाह सेंटर के पेज पर साफ-साफ लिखा है कि यह सेंटर मतांतरण करने वालों को वित्तीय और कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है। दिल्ली जैसे महानगर में पूरे भारत से अलग-अलग मत, जाति और पंथ के लोग पढऩे और कमाने आते हैं, जो समुदाय विशेष के साथियों से मिलकर उनके मत को समझते हैं। बताया जाता था कि इस्लामिक दावाह सेंटर में मुफ्त कोर्स चल रहे हैं, जिसमें दूसरे मतों के लोगों को खासतौर पर लाने को कहा जाता है।
तांतरण में जल्दबाजी न दिखाएं : एक वीडियो में उमर अपने साथियों से कहता है कि मतांतरण में जल्दबाजी न दिखाएं। एक-दो बार मिलने के बाद अगर मतांतरण कराने की सोचेंगे तो असफल रहेंगे। इसके लिए दूसरे मतों के लोगों को दावतें दें। उनके साथ समय बिताएं। इसके बाद उनको धीरे-धीरे मतांतरण की तरफ लेकर आएं।
स्नातक में किया मतांतरण : उमर वीडियो में बताता है कि उसने हाईस्कूल तक फतेहपुर में पढ़ाई की और इंटरमीडिएट प्रयागराज में किया। स्नातक जीबी पंत एग्रीकल्चर यूनिवॢसटी से किया। वहीं पर उसे पड़ोसी नासिर खान मिला, जिसने खुद मतांतरण किया था। उससे मिलकर ही मतांतरण के बाद जामिया मिलिया से इस्लामिक स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की। बाद में उसने दिल्ली के जामिया नगर में इस्लामिक दावाह सेंटर खोला।