

RGA न्यूज़
मेरठ के जैननगर में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
मेरठ में भाजपा मित्र मंडल की ओर से एक जुलाई को निश्शुल्क टीकाकरण शिविर की शुरुआत की पहल की जाएगी। जिसमें खास बात यह है कि लोगों को मौके पर ही पंजीकरण के साथ ही वैक्सीन मिल सकेगी। जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वे कैंप में आ सकते हैं।
मेरठ, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी को अपनी चपेट में लिया। इससे पहली वाली लहर में जहां बुजुर्ग अधिक चपेट में आए थे दूसरी लहर ने इस लाइन को पार करते हुए युवाओं पर भी कहर बरपाया। हालांकि अब दूसरी लहर का कहर थमता सा नजर आ रहा है। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका के चलते इसकी रोकथाम के उपायों की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। दूसरी लहर के डर और गलतियों से जागरूक लोगों ने सबक लेते हुए कोरोनारोधी टीका लगवाने में देरी की जगह प्राथमिकता से इस काम में जुट गए हैं। जोकि समाज के सभी 18 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों के लिए जरूरी भी है।
फ्री टीकाकरण शिविर का आयोजन
विशेषज्ञ भी वैक्सीन को अहम हथियार के तौर पर देख रहे हैं। साथ ही लोगों को मास्क लगाना, हाथों को नियमित सैनिटाइज रखना और उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील कर रहे हैं। टीकाकरण की अहमियत को देखते हुए टीपीनगर क्षेत्र स्थित जैननगर में भाजपा मित्र मंडल की ओर से एक जुलाई को निश्शुल्क टीकाकरण शिविर की शुरुआत की पहल की जाएगी। जिसमें खास बात यह है कि लोगों को मौके पर ही पंजीकरण के साथ ही वैक्सीन मिल सकेगी। इस शिविर की शुरुआत जैननगर स्थित रावलपिंडी भवन में होगी। भाजपा मित्र मंडल के संयोजक रोहित जैन ने बताया कि शिविर में नियमित समय पर 200 लोगों को वैक्सीन लगेगी। जिसमें 18 से ऊपर आयु के लोगों को पहली डोज व 45 से ऊपर आयु के लोगों को दूसरी डोज मिलेगी। इसके लिए उन्हें शिविर में अपने साथ आधार लेकर आना होगा।