![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-mayor_suresh_kumar_21776859.jpg)
RGA न्यूज़
महापौर सुरेश कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की शिकायत।
राशन कार्ड में आवेदक या उसके पिता या पति के नाम में बड़ी त्रुटि है। जिन नामों को राशन कार्ड में जोड़ा गया है उनका नाम पाश मशीन में नहीं आ रहा है और राशन नहीं मिल रहा है। लाभुकों से डीलरों द्वारा नजराना मांगा जा रहा है।
मुजफ्फरपुर, शहरी क्षेत्र के लाभुकों के राशन कार्ड में भारी गड़बड़ी है। कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम गायब हैं। कार्ड में जिन लोगों के नाम हैं उसमें भी त्रुटियां है। कई लोगों को राशन कार्ड उनके वार्ड की जगह दूसरे वार्ड में चला गया है। राशन दुकानदार भी राशन देने में मनमानी कर रहे हैं। जिन लोगों का राशन दे रहे हैं उनसे अवैध उगाही कर रहे हैं। महापौर सुरेश कुमार ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है। कहा है कि एक वार्ड का राशन कार्ड दूसरे वार्ड में चला गया है। प्रपत्र- ख का अनुपालन नहीं किया गया है। लाभुक के परिवार के सदस्यों का नाम कार्ड पर नहीं जोड़ा गया है। राशन कार्ड में आवेदक या उसके पिता या पति के नाम में बड़ी त्रुटि है। जिन नामों को राशन कार्ड में जोड़ा गया है उनका नाम पाश मशीन में नहीं आ रहा है और राशन नहीं मिल रहा है। लाभुकों से डीलरों द्वारा नजराना मांगा जा रहा है। मार्च महीने में वार्डवार शिविर लगाकर राशन कार्ड की त्रुटियां को दूर करने, छूटे नाम को जोडऩे का काम किया गया था, लेकिन आज तक कार्ड नहीं आया। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्याओं को दूर करने के लिए पहल का अनुरोध किया है।