

RGA न्यूज़
सदर अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं होने पर सिविल सर्जन ने मांगी रिपोर्ट।
निगम पार्षद केपी पप्पू ने सीएस ने दुर्गा स्थान व बाबा गरीबनाथ इलाके में शाम की पाली में टीकाकरण चलाने की मांग की है। कहा कि जो दुकानदार व वहां काम करने वाले कर्मी सुबह में निकल जाते हंै उनको शाम में समय मिलता है।
मुजफ्फरपुर, कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए हर स्तर पर पहल चल रही है। इसी कड़ी में अब शाम की पाली में शहर मुख्यालय में टीकाकरण केंद्र शुरू करने पर मंथन चल रहा है। इस बीच सदर अस्पताल में 24 घंटे कोरोना टीकाकरण का काउंटर नहीं खोले जाने पर सिविल सर्जन ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए हर स्तर पर पहल होनी चाहिए। निगम पार्षद केपी पप्पू ने सीएस ने दुर्गा स्थान व बाबा गरीबनाथ इलाके में शाम की पाली में टीकाकरण चलाने की मांग की है। कहा कि जो दुकानदार व वहां काम करने वाले कर्मी सुबह में निकल जाते हंै उनको शाम में समय मिलता है। वैसे लोग शाम की पाली वाले सेंटर का लाभ उठा सकते हैैं।
शहर में संभावित स्थल चयन करने की कवायद तेज
सिविल सर्जन ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी को शहर के प्रमुख बाजारों में स्थल चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। जो भी संगठन अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन देंगे उन पर सकारात्मक विचार कर उन्हें वैक्सीन लगवाई जाएगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में सुबह नौ से रात नौ बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर संचालित हो रहा है, लेकिन शाम चार बजे के बाद इक्का-दुक्का लोग ही टीका लेने के लिए यहां आते हैं। ऐसे में अभी 24 घंटे की सेवा देने पर हर स्तर पर विचार चल रहा है। टीकाकरण को लेकर देहाती क्षेत्रों में 25 व शहरी इलाकों में पांच टीका एक्सप्रेस चल रही हैं। वहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग आसानी से टीका ले सकते हैं। नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा है।