RGA न्यूज़
महू क्षेत्र के हरसोला में भी पहाड़ी पर अवैध खनन की जानकारी सामने आई है।
इंदौर। सनावदिया और उमरिया की पहाड़ियों पर अवैध खनन की खबर लगने पर रविवार को एडीएम अभय बेड़ेकर और जिला खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिड़े कार्रवाई की पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। साथ ही में ट्राला पहुंचे ताकि खनन कर रही पोकलेन मशीन जब्त कर ट्राले पर लाई जा सके, लेकिन अफसरों के आने की भनक पहले ही लग चुकी थी, इसलिए अवैध खनन करने वाले मशीन लेकर पहले ही भाग निकले।
इस बीच जानकारी में आया है कि सनावदिया और उमरिया ही नहीं, जिले के अन्य गांवों में भी बिना रोक-टोक पहाड़ियों पर अवैध खनन हो रहा है। महू क्षेत्र के हरसोला में भी पहाड़ी पर अवैध खनन की जानकारी सामने आई है। उधर माचला में भी अवैध खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग की जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि अवैध खनन करने वालों को कुछ राजनेताओं का भी संरक्षण बताया जा रहा है।
कुछ जगह तो खनन ठेकेदार पूरी तरह अवैध तरीके से मुरम, गिट्टी और बोल्डर की खोदाई कर रहे हैं तो कुछ जगह लीज की खदानों के अलावा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खनन किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ठेकेदार को एक जगह 40 हेक्टेयर का क्षेत्र खनन के लिए आवंटित किया गया है तो वह उससे लगी दोगुनी या तीन गुना अतिरिक्त शासकीय जमीन पर खोदाई कर रहा है। इस तरह खनिज विभाग के नियमों को ताक में रखकर खनन किया जा रहा है।
खनिज विभाग के अधिकारी इसकी ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं। लिहाजा आवंटित खदानों के आसपास बड़ा क्षेत्र खोदाई के बाद गड्ढों में तब्दील हो रहा है। जिला खनिज अधिकारी भिड़े ने बताया कि हरसोला में स्वीकृत खदानें भी हैं। फिर भी जांच कराई जाएगी कि कहीं अवैध खनन तो नहीं हो रहा है। माचला में भी जांच कराई जाएगी।