पंजाब के फैसले का हिमाचल में असर, हिमाचल के डाक्टर सोमवार को करेंगे दो घंटे की हड़ताल

harshita's picture

RGA न्यूज़

हिमाचल के डाक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे।

पंजाब पे कमीशन के खिलाफ हिमाचल के डाक्टर सोमवार से दो घंटे के लिए पेनडाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। सोमवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक कोई मरीजों नहीं देखेंगे। इस दौरान केवल कोविड और आपातकालीन मरीजों को देखा जाएगा। 72 घंटे पूर्व संघ ने नोटिस दे दिया था।

 शिमला, कमीशन के खिलाफ हिमाचल के डाक्टर सोमवार से दो घंटे के लिए पेनडाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। सोमवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक कोई मरीजों नहीं देखेंगे। इस दौरान केवल कोविड और आपातकालीन मरीजों को देखा जाएगा। 

स्ट्राइक पर जाने से 72 घंटे पूर्व हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने नोटिस दे दिया था। प्रदेश के सभी अस्पतालों में पेनडाउन स्ट्राइक रहेगी। संघ ने 24 जून को हुई वर्चुअल बैठक के दौरान निर्णय लिया कि वह पंजाब मेडिकल आफिसर्स संघ के साथ मिलकर विरोध जताता रहेगा, जब तक कि इन सिफारिशों को ठीक नहीं किया जाता।

पंजाब पे-कमीशन की सिफारिशों के तहत प्रैक्टिङ्क्षसग अलाउंस को 25 फीसद से 20 फीसद कम करने और डीए से डी ङ्क्षलक करने से चिकित्सक खफा हैं। नई सिफारिशों के अनुसार चिकित्सकों को नए वेतनमान में सात हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक नुकसान होगा। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में नए वेतन आयोग को मंजूरी दी है। हिमाचल सरकार भी हमेशा ही पंजाब के पैट्रन को ही लागू करती है। ऐसे में पंजाब में यह सिफारिशें लागू होते ही हिमाचल में भी इसे लागू किया जाएगा। हिमाचल के कर्मचारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। अब इनके समर्थन में डाक्टर भी आ गए हैं। इसी वजह से दो घंटे हड़ताल का निर्णय लिया गया है।

..............

पंजाब मेडिकल आफिसर संघ दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल शुरू कर रहे हैं ठीक उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर संघ भी सोमवार से सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक मरीजों को नहीं देखेंगे। इस दौरान केवल कोविड व आपातकालीन मरीजों का ही स्वास्थ्य जांचा जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.