![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-sp_city_agra_21779441.jpg)
RGA न्यूज़
व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल के हत्यारोपित के एन्काउंटर के दौरान एसपी सिटी आगरा।
हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज में बुजुर्ग व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या के मामले में था फरार। अपने साथ लाए थे महिला को। फ्लैट में से नकदी और आभूषण लूट ले भागे थे। पकड़ा गया बदमाश फीरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
आगरा, हरीपर्वत क्षेत्र में रविवार रात पुलिस की पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वह फीरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फ्रीगंज के अपार्टमेंट में व्यापारी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में वह फरार था।
हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में 12 अप्रैल को बुजुर्ग व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अलमारी की तिजोरी खोलकर उसमें रखे गहने और नकदी भी बदमाश ले गए थे। 24 अप्रैल को नीलम यादव और यज्ञपाल सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया था। इसके बाद कई और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में फीरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र में महाराज पुर निवासी विजय उर्फ करुआ फरार था। इस पर आइजी नवीन अरोरा ने पिछले दिनों 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। रविवार रात को करुआ के हरीपर्वत क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर ली। मगर, वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अभी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह व्यापारी की हत्या और लूटपाट में शामिल था। घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।