![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-27agcd121_21779122_6639.jpg)
RGA न्यूज़
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चार घायल
अछनेरा सैंया और पिनाहट क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाएं
आगरा। रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
अछनेरा के नगला लालदास में ग्राम पंचायत की ओर से तालाब की खोदाई कराई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि खोदाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को निजी कालोनी में डलवाया जा रहा है। रविवार सुबह गांव के योगेश (26) पुत्र सूरजभान कालोनी में घुसने वाले वाहनों की गिनती कर रहे थे। अचानक सिल्ट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई। इसकी चपेट में आकर योगेश घायल हो गए। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां योगेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।