RGA न्यूज़
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता।
गांधीपार्क क्षेत्र के मामू भांजा रेडियो बाजार में रविवार की रात बजरंग दल के नगर गोरक्षा प्रमुख के साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।
अलीगढ़, गांधीपार्क क्षेत्र के मामू भांजा रेडियो बाजार में रविवार की रात बजरंग दल के नगर गोरक्षा प्रमुख के साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस घटना को लेकर बजरंगियों ने जमकर हंगामा भी किया था।
उधारी के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद
मामू भांजा स्थित शिवाजी नगर निवासी कार्तिक शर्मा उर्फ गोलू की रेडियो मार्केट में मोबाइल की दुकान हैं। कार्तिक बजरंग दल के नगर गोरक्षा प्रमुख भी हैं। कार्तिक के दोस्त प्रशांत से पड़ाेसी युवक अरबाज ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे। कार्तिक ने रविवार को अरबाज से उधार दिए रुपये वापस देने को कहा। आरोप है कि अरबाज ने रुपये देने से मना कर दिया फिर कहा कि बड़ा नेता बनता है अगर कर सको तो पैसे वसूल कर लो।
आरोपित ने चार पांच साथियों के साथ की मारपीट
आरोप है कि अरबाज ने अपने चार-पांच साथियों के साथ कार्तिक से गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। शोर-शराबे पर लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। मारपीट में कार्तिक को चोट आने की खबर पर बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव शर्मा, महानगर अध्यक्ष शेखर शर्मा,रितेश, रिंकू,मयंक कुमार, अमित भारद्वाज, विशाल देशभक्त, हर्षद हिंदू आदि समेत तमाम कार्यकर्ता माैके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे व दो संप्रदाय से जुड़ा मामला होने पर सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने पीड़ित कार्यकर्ता को डाक्टरी परीक्षण कराया। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार अरबाज व उसके चार-पांच अज्ञात साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।