![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-27ald_14_27062021_508-c-1.5_21778893_1854.jpg)
RGA न्यूज़
कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने को दवाओं की किट बांटीं
छर्रा क्षेत्र के ग्राम बरौली में सीएचसी की टीम द्वारा कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते बचाव व सुरक्षा को लेकर बच्चों को दवाओं की किट बांटा
अलीगढ़:- छर्रा क्षेत्र के ग्राम बरौली में सीएचसी की टीम द्वारा कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते बचाव व सुरक्षा को लेकर बच्चों को दवाओं की किट बांटी। छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह ने शिविर में डायरिया के लक्षण वाले बच्चों को दवा पिलवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन गांव के करीब 30 बच्चों को किट बांटी गई। सीएचसी प्रभारी डा. पंकज मिश्रा के नेतृत्व में बरौली में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि कोविड को लेकर गंभीरता बरतें, बचाव के उपायों का अमल में लाएं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हरिश्चंद्र गुप्ता, लालू महाजन, हरिओम यादव, दीपक वर्मा, एएनएम नीतू सिंह, राकेश यादव, प्रताप सिंह बबलू, प्रधान मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।