![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-puchandigarh_21776941.jpg)
RGAन्यूज़
28 जून से पीयू चंडीगढ़ में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
नई गाइडलाइन के अनुसार स्टूडेंट्स को सिर्फ आंसरशीट पर खुद का रोल नंबर लिखकर देना होगा। गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के इस निर्देश से पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित पंजाब में पीयू से मान्यता प्राप्त 195 रीजनल इंस्टीट्यूट और कॉलेज के 20 लाख के करीब स्टूडेंट्स राहत हो
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 28 जून से शुरू सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इन परीक्षाओं में पीयू स्टूडेंट्स को राहत दी गई है। स्टूडेंट्स को इस बार आंसरशीट के साथ रोल नंबर स्लिप (एडमिट कार्ड) अटैच करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आंसरशीट के हर पेज पर खुद के हस्ताक्षर करने की भी जरूरत स्टूडेंट को नहीं है। यह जानकारी रविवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोल डॉ. जगत भूषण ने दी।
नई गाइडलाइन के अनुसार स्टूडेंट्स को सिर्फ आंसरशीट पर खुद का रोल नंबर लिखकर देना होगा। इसके अलावा किसी प्रकार की औपचारिकता स्टूडेंट को करने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के इस निर्देश से पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित पंजाब में पीयू से मान्यता प्राप्त 195 रीजनल इंस्टीट्यूट और कॉलेज के 20 लाख के करीब स्टूडेंट्स राहत होगी। कोरोना महामारी के चलते पीयू के एग्जाम ऑनलाइन हो रहे है ताकि स्टूडेंट्स के भविष्य पर कोई असर न पड़े।
60 मिनट में स्कैन कर आनलाइन जमा करानी होगी आंसरशीट
स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए डेटशीट पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http//exams.puchd.ac.in/show-noticeboard पर दी गई है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम से 10 से 15 मिनट पहले स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध होगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स को प्रश्नों को आंसरशीट पर हल करना होगा। इसके बाद आंसरशीट को स्कैन करके पीयू की वेबसाइट पर 40 मिनट के भीतर अपलोड करना होगा। इस बार आंसरशीट को जमा कराने के समय को कम कर दिया गया है। दिसंबर 2020 के एग्जाम में यह समय 90 मिनट का था।
यूजी स्टूडेंट 20 जबकि पीजी स्टूडेंट 24 आंसरशीट का कर सकते हैं प्रयोग
एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन स्तर के स्टूडेंट्स मात्र 20 पेज की आंसरशीट और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स 24 पेज की आंसरशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ज्यादा पेज पर दिया गया उत्तर मान्य नहीं होगा और उस पर लिखे गए उत्तर की न तो चेकिंग होगी और न ही उसकी मार्किंग होगी।