

RGA न्यूज़
काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी न करने पर प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज पद के चयनितों की नाराजगी बढ़ गई।
काउंसिलिंग में शामिल होने वाले बाकी अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि निदेशालय उनकी नए सिरे से काउंसिलिंग कराने की बात कह रहा है। इसमें काफी समय लगेगा साथ ही वरिष्ठता भी प्रभावित होगी
प्रयागराज, उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी न करने पर प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज पद के चयनितों की नाराजगी बढ़ गई है। चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को निदेशालय पर प्रदर्शन किया। अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी, रसायन विज्ञान, बीएड, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य व गृहविज्ञान विषय के चयनित उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। उन्होंने रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
नए सिरे से काउंसिलिंग कराने पर समय लगने का है संदेह
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत 2017 में राजकीय डिग्री कालेजों के लिए विभिन्न विषयों में प्रवक्ताओं की 712 पद के लिए आवेदन लिया था। नवंबर 2019 में लिखित परीक्षा कराकर सितंबर 2020 में 662 पद का रिजल्ट जारी हुआ। आयोग ने निदेशालय को 507 चयनितों की काउंसिलिंग कराने की संस्तुति भेजी थी। निदेशालय ने 21 जून को काउंसिलिंग कराकर सिर्फ 211 चयनितों को कालेज आवंटित किया है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले बाकी अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि निदेशालय उनकी नए सिरे से काउंसिलिंग कराने की बात कह रहा है। इसमें काफी समय लगेगा, साथ ही वरिष्ठता भी प्रभावित होगी। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों से सिर्फ विकल्प लिया गया है। काउंसिलिंग पूरी नहीं हुई है, क्योंकि ये सशर्त चयनित हैं। सारे दस्तावेज आने के बाद नए सिरे से काउंसिलिंग कराकर रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभी शासन ने प्राचार्य व शिक्षकों का स्थानांतरण कराने का निर्देश दिया है, इसलिए उसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।