सिरसा में हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रबंधक पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप, आढ़तियों का हंगामा

harshita's picture

RGA न्यूज़

सिरसा में फोटो आपस में उलझते प्रबंधक कृष्ण कुमार तथा आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि।

सिरसा के डबवाली में 35 आढ़ती फर्मों की ओर 72 क्विंटल गेहूं की शार्टेज निकालने पर बवाल। आढ़ती बोले-जब शॉर्टेज दे चुके तो फिर अब क्यों दें? प्रबंधक कृष्ण कुमार ने आरोपों को झूठा तथा बेबुनियाद बताया बोले-मैं अगले सीजन में मंडी में खरीद नहीं करूंगा।

डबवाली (सिरसा):-सोमवार शाम को डबवाली स्थित हरियाणा राज्य भंडारण निगम (स्टेट वेयर हाऊस) के गोदाम में प्रबंधक तथा आढ़तियों के बीच हंगामा हुआ। विवाद के बीच निगम के जिला प्रबंधक वीरभान ने जांच करवाने की बत कही है।

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा, सचिव राजेश जिंदल, आढ़ती विकास गर्ग विक्की तथा हरीश गुप्ता निगम कार्यालय पहुंचे। आढ़तियों की तरफ करीब 72 क्विंटल गेहूं की शार्टेज निकालकर दामी काटने पर जवाब मांगा। प्रबंधक कृष्ण कुमार पर सीधा आरोप जड़ा कि प्रथम कांटे के दौरान जितनी शार्टेज होती थी, आढ़ती देते थे। बारिश के कारण गेहूं में नमी ज्यादा हुई तो उसकी शार्टेज आढ़ती को देनी पड़ी। सबकुछ करने के बाद अब पुन: शार्टेज के नाम पर कमीशन काट लिया।

आढ़तियों ने आरोप लगाया कि गेहूं सीजन के दौरान जमकर धांधली हुई है। निगम प्रबंधक ने कट्टे उठवाने की एवज में 75 पैसे प्रति कट्टा वसूल किया है। निगम के पास 35 फर्म थी, करीब तीन लाख कट्टे खरीद किए है। फर्म प्रभुदयाल मेघराज के संचालक हरीश गुप्ता ने सीधा आरोप जड़ा कि रिश्वत के तौर पर उससे 40 हजार रुपये उपरोक्त प्रबंधक ने लिए है।

चार भरे कट्टे, 76 खाली कट्टे नहीं मिले

आढ़ती हरीश ने आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को गेट पास 51/23 के तहत उसने 410 कट्टों की गाड़ी भेजी थी। सावंतखेड़ा गोदाम में गाड़ी में 414 बैग निकले। चार बैग वेयर हाऊस वापस नहीं कर रहा। एक बार बारदाने की शार्टेज हुई तो उसने 76 बैग मोल खरीदकर गेहूं भरी। उसे खाली बारदाना भी नहीं मिला। अब शार्टेज के लिए उस पर बिना वजह दबाव बनाया जा रहा है।

आढ़तियों के आरोप झूठे तथा बेबुनियाद

हरियाणा राज्य भंडारण निगम डबवाली प्रबंधक कृष्ण कुमार ने कहा कि आढतियों के आरोप झूठे तथा बेबुनियाद हैं। मैंने किसी से सुविधा शुल्क नहीं लिया। रिकार्ड अनुसार आढ़तियों की तरफ शार्टेज निकलती है। मैंने एसोसिएशन के सचिव को जानकारी दी थी। ताकि सभी तक मैसेज हो जाए। मैं तो अगली बार मंडी में गेहूं खरीद नहीं करूंगा।

 आरोप गंभीर, जांच की जाएगी

हरियाणा राज्य भंडारण निगम के जिला प्रबंधक वीरभान ने कहा कि डबवाली में आढ़तियों से प्रति कट्टा सुविधा शुल्क लिए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यह गंभीर आरोप है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। आरोप सही साबित हुए तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

आढ़ती शपथ पत्र देने को तैयार

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन डबवाली के प्रधान गुरदीप कामरा ने कहा कि आढ़तियों से सुविधा शुल्क लिया गया है। आढ़ती शपथपत्र देने को तैयार हैं। शपथ पत्र आने के बाद संबंधित प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आढ़तियों ने शॉर्टेज दे दी थी। उसे रिकॉर्ड में इंद्राज नहीं किया गया। अगर शॉर्टेज होती तो एजेंसी संबंधित फर्म को नोटिस निकालती। आज तक एजेंसी ने एक भी नोटिस जारी नहीं किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.