आपके काम की खबर... जींद से गुलाबी शहर जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस शुरू, यह रहेगा समय

harshita's picture

RGA न्यूज़

लॉकडाउन के बाद जींद से लंबे रूटों पर बसें दोबारा शुरू की जा रही हैं।

रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी। जींद से जयपुर के लिए सीधी बस शुरू हो गई है। 50 फीसद यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति होगी। शारीरिक दूरी और मास्क अनिवार्य होगा। हरिद्वार मथुरा व सालासर की बस के लिए अभी इंतजार करना होगा।

जींद। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में रोडवेज बसों का पहिया अब स्पीड पकड़ने लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए जींद डिपो ने जयपुर के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। इससे जहां जींद की दक्षिण हरियाण के साथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी, वहीं यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। 

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण इंटरस्टेट रूट बंद कर दिए गए थे। अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होने लगा है तो जींद डिपो ने दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर बसें शुरू करने के बाद अब जयपुर के लिए भी बस को दोबारा से शुरू कर दिया है। हालांकि लॉकडाउन से पहले जींद से जयपुर, श्रीगंगानगर, सालासर के लिए बसें जाती थीं। बस में फिलहाल 50 फीसद यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति होगी। बस में यात्रियों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा और मुंह पर मास्क अनिवार्य होगा। हर रोज सुबह 11 बजे जींद से बस चलेगी, जो रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी होते हुए जयपुर तक जाएगी। फिलहाल जींद से दिल्ली के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए पांच और गुरुग्राम के लिए तीन बसें चलाई जा रही हैं। लेकिन अगर यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। 

हरिद्वार, मथुरा व सालासर के लिए अभी करना होगा इंतजार 

हालांकि परिवहन विभाग की तरफ से आदेश आ चुके हैं कि जुलाई महीने में सभी रूटों को बहाल कर दिया जाएगा लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के सालासर जैसे धर्मिक स्थलों के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इन रूटों पर पिछले डेढ़ साल से बसें बंद पड़ी हैं। हरिद्वार की बस में जींद से यात्रियों की संख्या अच्छी खासी रहती थी। 

जयपुर के लिए शुरू की बस : जीएम 

जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुबह 11 बजे जींद से जयपुर के लिए बस शुरू कर दी गई है। दूसरे रूटों से अगर डिमांड आती है तो उस बारे विचार किया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.