![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-28agcd121_21782168_61043.jpg)
RGA न्यूज़
मथुरा के कबाड़ी समेत चार चोर किए गए गिरफ्तार
अछनेरा के पुरामना गांव में चोरी हुआ था डीजल इंजन पुलिस ने कबाड़ी के कब्जे से एक लोडर व तीन इंजन बरामद किए
आगरा। चोरी का डीजल इंजन खरीदने वाले सीमावर्ती मथुरा जिले के कबाड़ी समेत चार चोरों को अछनेरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन डीजल इंजन व एक लोडर बरामद हुआ है। शातिर चोरों ने पिछले दिनों हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
अछनेरा के पुरामना गांव में पिछले दिनों डीजल इंजन चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त इंजन मथुरा जिले के फरह स्थित मुहल्ला व्यापारियान निवासी कबाड़ी जाकिर के यहां बेचे गए हैं। जाकिर ने चोरी के इंजन खरीदने की बात स्वीकारी। उसकी निशानदेही पर उदय व महेंद्र निवासी बुलंदशहर और आकाश निवासी एत्माद्दौला को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही पुरामना में इंजन की चोरी की थी। इसे जाकिर को बेचा गया था। पुलिस ने जाकिर के कब्जे से एक लोडर व तीन डीजल इंजन बरामद किए हैं। आरोपित लोडर की मदद से इंजन चोरी कर भाग निकलते थे। उन्हें पकड़ने वाली टीम में एसआइ रज्जन बाबू, अनुज बालियान, पंकज राणा, निर्दोष कुमार, कांस्टेबल रजत कटियार, हरिओम अवस्थी शामिल रहे। चोरी की बुलट समेत युवक गिरफ्तार