![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-28agcd91_21782159_6541.jpg)
RGA न्यूज़
आंखों में मिर्च झोंककर कार लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
26 जून को शमसाबाद क्षेत्र में हुई थी वारदात लूटी गई कार व हथियार बरामद दोनों बदमाश शमसाबाद के ही एक पर पहले से चार मुकदमे दर्ज
आगरा। आंखों में मिर्च झोंककर कार लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई कार व अवैध हथियार बरामद हुए हैं। एक लुटेरे के खिलाफ शमसाबाद थाने में ही चार मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए लुटेरों से पुलिस पूछताछ में जुटी है
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बाद, मलपुरा निवासी सरनाम सिंह भाड़े पर इंडिगो कार चलाते हैं। वे 26 जून को ताजगंज में सवारियां छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी दो युवकों ने उन्हें शमसाबाद ले जाने को कहा। चितौरा मार्ग पर उन्होंने सरनाम की आंखों में मिर्च झोंककर कार लूट ली और भाग निकले। एसओ शमसाबाद राजकुमार गिरि के निर्देशन में बनाई गई टीम ने कौलारी मोड़ पर लुटेरों को धर दबोचा। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिग भी की। जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें पकड़ा जा सका। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए लुटेरों में दुशासन और पंकज परिहार निवासी बांगुरी, शमसाबाद हैं। उनके कब्जे से तमंचा, चाकू व कारतूस भी मिले हैं। एसएसपी के मुताबिक दुशासन पर शमसाबाद थाने में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ राजेंद्र सिंह, अमित कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे। पुलिस देख ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ भागे खनन माफिया