भाकियू पदाधिकारियों ने टोल पर किया हंगामा

harshita's picture

RGA न्यूज़

भाकियू पदाधिकारियों ने टोल पर किया हंगामा

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बुलंदशहर जनपद के पदाधिकारियों ने सोमवार को गभाना टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं की गाड़िया फ्री निकलवाने तथा टोल मैनेजर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

अलीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बुलंदशहर जनपद के पदाधिकारियों ने सोमवार को गभाना टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं की गाड़िया फ्री निकलवाने तथा टोल मैनेजर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद किसान धरने को समाप्त कर चले गए।

भाकियू भानू गुट युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह व बुलंदशहर के युवा जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में सुबह करीब साढ़े 11 बजे सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंच गए और टोल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा की जानकारी पर एसडीएम प्रवीण यादव, सीओ गभाना विशाल चौधरी समेत गभाना, लोधा, चंडौस थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम व सीओ ने किसान नेताओं को काफी समझाया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि टोलकर्मी भाकियू के पदाधिकारियों की गाड़ी को कार्ड दिखाने व गाड़ी पर स्टीकर लगा होने के बाद भी नहीं निकालते हैं। कई बार तो टोल मैनेजर व कर्मचारी बदसलूकी पर उतर आते हैं। जबकि टोल प्रबंधन से कई बार वार्ता करने पर उन्हें हर बार किसान नेताओं की गाड़ी फ्री निकालने का अश्वासन भी दिया जा चुका है, जिस पर एसडीएम व सीओ ने उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने कहा कि किसी भी किसान नेता से अभद्रता नहीं की गई है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान यूनियन के नाम से फर्जी कार्ड बनवाकर लोग टोल माफ कराकर अपने वाहन को निकाल रहे है और मना करने पर अभद्रता करते हैं। जिस पर भाकियू पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यूनियन के नाम पर कोई भी फर्जी कार्ड टोल पर नहीं चलने दिए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति यूनियन का फर्जी कार्ड लेकर टोल पर आता है तो उसे टोल से निकलने न दिया जाए। टोल मैनेजर ने किसान नेताओं की गाड़ियों को कार्ड से फ्री निकलवाने का अश्वासन दिया। इस दौरान अशोक शर्मा, इंद्रेश कुमार, मनोज राणा, कुलदीप चौधरी, राजकुमार चौधरी, सुधीर भारद्वाज, अनिल जादौन, अजय लोधी, विजय शर्मा, आदेश कुमार, अशोक, अभिलाष, शेरसिंह आदि किसान मौजूद रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.