

RGA न्यूज़
अब तक टीका लगवा चुके लोगों की संख्या आठ लाख 40 हजार पार
कोरोना रोधी वैक्सीन का टोटा है। स्वास्थ्य विभाग को शासन से वैक्सीन भरपूर नहीं मिल रही। इस वजह से विकासखंड स्तर पर विशेष टीकाकरण शिविर भी रोके जा चुके हैं। फिर भी 44 केंद्र में 10470 लोगों को एक दिन में टीका लगना स्वास्थ्य विभाग बड़ी उपलब्धि मान रहा है।
प्रयागराज,कोरोना से सुरक्षित रहने का कवच यानी कोरोना रोधी टीका अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज की सबसे बड़ी जरूरत जैसा महसूस होने लगा है। तभी तो वृद्ध हों या किसी वजह से चलने फिरने में असमर्थ युवा भी, परिवार के सदस्य का सहारा लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में सोमवार को कुछ ऐसा ही माहौल रहा। इस केंद्र समेत सभी 44 स्थलों पर 10470 लोग टीकाकरण कराने पहुंचे।
कोरोना रोधी वैक्सीन का जिले में टोटा है। स्वास्थ्य विभाग को शासन से वैक्सीन भरपूर नहीं मिल रही है। इस वजह से विकासखंड स्तर पर विशेष टीकाकरण शिविर भी रोके जा चुके हैं। फिर भी 44 केंद्र में 10470 लोगों को एक दिन में टीका लगना स्वास्थ्य विभाग बड़ी उपलब्धि मान रहा है। अब तक जनपद भर में 840098 को टीके लगाए जा चुके है।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर में उमड़ी सबसे अधिक भीड़
मेडिकल कालेज टीकाकरण केंद्र, जिले का सबसे बड़ा केंद्र है। सोमवार को यहां लाभार्थियों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। दो कतारें लगीं, कई बार तो कतार तोड़कर लोग मुख्य गेट के पास पहुंच गए। जिन्हें पुलिस कर्मियों के द्वारा अस्पताल प्रशासन ने पीछे हटवाया। यहां कई बार शोर शराबा भी हुआ।
विदेश यात्रा से पहले 36 को लगे टीके
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर का टीकाकरण केंद्र ही ऐसा है जिसमें विदेश यात्रा से पहले दूसरी डोज लगाए जाने का बूथ बनाया गया है। सोमवार को यहां सर्वाधिक 36 ऐसे विदेश यात्रियों को टीके लगाए गए। शनिवार को 26 यात्रियों को टीके लगे थे। विदेश यात्रा के लिए फ्लाइट में वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण पत्र दिखाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र के नोडल अधिकारी डा. उत्सव सिंह ने बताया कि। यदि आप विदेश यात्रा करने वाले हैं तो कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवा सकते हैं।
तो इसलिए आ रहे ज्यादा लाभार्थी
टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा लाभार्थियों के पहुंचने की अब दो वजह है। एक तो 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन अब आफलाइन हो रहा है और कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिनों बाद लगने की अवधि भी सरकारी आदेश के क्रम में होने लगी है।
वैक्सीन मीटर
जिला 28 जून को अब तक
प्रयागराज 10470 840098