

RGA न्यूज़
शिक्षक विधायक के समर्थकों ने मेजा थाने का घेराव किया।
मेजा थाने के इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी सोमवार की रात में गश्त पर थे। करीब साढ़े 11 बजे मेजारोड स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध रूप से वाहन खड़ा देखा तो उन्हाेंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान कार में 40 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया।
प्रयागराज, प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त के लिए कवायद शुरू हो गई है। भले ही यह वाकया जो हम बताने जा रहे हैं, इससे न जोड़ा जाए लेकिन हालात तो कुछ इसी तरह के नजर आ रहे हैं। मेजा पुलिस ने सोमवार की रात में शिक्षक एमएलसी के वाहन से 40 लाख रुपये बरामद किए। वहां मौजूद शिक्षक एमएलसी व कुछ लोगों को थाने ले गई। सुबह जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में उनके समर्थकों ने थाना घेर लिया। बढ़ते दबाव में आकर पुलिस ने रुपये तो जब्त कर लिए लेकिन शिक्षक एमएलसी और अन्य लोगों को छोड़ दिया।
मेजा थाने के इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी सोमवार की रात में गश्त पर थे। करीब साढ़े 11 बजे मेजारोड स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध रूप से वाहन खड़ा देखा तो उन्हाेंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान कार में 40 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया। बताते हैं कि वाहन एक शिक्षक एमएलसी की थी। पुलिस ने शिक्षक एमएलसी समेत वहां मौजूद लोगों को पकड़ कर थाने ले गई।
शिक्षक एमएलसी की गिरफ्तारी की सूचना पाकर सुबह कई दर्जन की संख्या में नेताओं व समर्थकों का जमावड़ा होने लगा। नारेबाजी करते हुए उन्होंने थाने का घेराव किया। जब दबाव बढ़ा तो पुलिस ने समर्थकों समेत शिक्षक एमएलसी को छोड़ दिया लेकिन रुपये जब्त कर लिया। मेजा इंस्पेटर ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में शिक्षक एमएलसी के वाहन से रुपये बरामद किया गया। रुपये को जब्त कर लिया गया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। शिक्षक एमएलसी को समर्थक सहित छोड दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य को रुपये देने की डील ढाबे पर होने वाली थी। हालांकि तब तक पुलिस ने पहुंचकर खेल समाप्त कर दिया। दबी जुबान में कुछ पुलिस कर्मियों का कहना है कि किसी एक जिला पंचायत सदस्य को यह रुपये देने वाले थे।