![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-crime_in_kasganj_21785488.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में कातिल ने लाश गड्ढा खोदकर दबा दी थी।
आगरा पुलिस ने आरपीएफ कमांडेंट के निजी चालक के हत्यारोपित को जेल भेजा। 25 जून को शराब पार्टी के बहाने बुलाकर की थी हत्या। हत्यारोपित को शक था कि चालक के हैं परिवार की महिला से घनिष्ठ संबंध। सिर पर हथौड़ा मारकर की थी हत्या।
आगरा, रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के निजी चालक की हत्या करके लाश को गढ्ढा खोदकर उसमें दबाने के बाद हत्यारोपित रोज वहां उसे देखने जाता था। इसलिए कि लाश से दुर्गंध तो नहीं आ रही है। इससे कि उससे निपटने का इंतजाम किया जा सके। पुलिस ने हत्यारोपित विनोद को मंगलवार को जेल भेज दिया।
शाहगंज के नगला छउआ निवासी आरपीएफ कमांडेंट के निजी चालक नीरज 25 जून से लापता था। वह कमांडेंट के यहां से ड्यूटी खत्म करने के बाद घर नहीं लौटा था। स्वजन द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने पर पुलिस ने शक के दायरे में आए साेहल्ला निवासी दूधिया विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। विनोद ने पुलिस को बताया कि उसने नीरज को 25 की शाम को शराब पीने के बहाने बुलाया था। उसे नार्थ ईदगाह रेलवे कालोनी की झाड़़ियाें में ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद सिर पर हथौड़े से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी थी। लाश को वहीं पर फावड़े से गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सोमवार को शव बरामद कर लिया था।
विनोद ने अपने परिवार की महिला से घनिष्ठ संबंधों के शक में नीरज की हत्या की थी। आरोपित ने बताया कि वह शव पर नमक डालकर जमीन में दबाने के बाद उसे दुर्गंध आने का शक था। इसलिए वह रोज घटनास्थल की ओर जाता था। शव दबा होने पर दुर्गंध आने से लोगों को शक हो सकता था। इसलिए उसे रोकने के लिए वहां वह दवाओं का छिड़काव करने की याेजना थी। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया है।