![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_149.jpg)
RGA न्यूज़
ड्रग विभाग ने जोगी नवादा में छापामारी करके एक मेडिकल सटोर को सीज किया। यह स्टोर मिला लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। आरोपित भारत कुमार राठौर को पकड़कर ड्रग विभाग ने पुलिस के हवाले किया है।
बरेली, ड्रग विभाग ने जोगी नवादा में छापामारी करके एक मेडिकल सटोर को सीज किया। यह स्टोर मिला लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। आरोपित भारत कुमार राठौर को पकड़कर ड्रग विभाग ने पुलिस के हवाले किया है। मौके पर संदिग्ध दो दवाओं के सैंपल लिए गए। जबकि 30 हजार कीमत की दवाओं को जब्त किया गया है। ड्रग विभाग की तरफ बारादरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार और उर्मिला वर्मा को जोगीनवादा में भारत कुमार राठौर के मेडिकल स्टोर के बिना लाइसेंस संचालन की जानकारी मिली थी। उन्होंने छापामारी की। इसके बाद दवाओं का स्टोरेज मिला। उन्होंने दस्तावेज जब्त करने के साथ 30 हजार की दवाओं को भी कब्जे में लिया है। लखनऊ की प्रयोगशाला में जांच के लिए दो दवाओं के नमूनों को भेजा गया।