RGA न्यूज़
सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने रेलवे में कई बदलाव किए हैं। जिनमें सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों रेकी स्पीड बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसी कड़ी में आज से रेलवे के नियम भी बदल रहे हैं। जिनमें एक और अहम सुधार किया जा रहा है।
अलीगढ़, आज से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से नई सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। मोदी सरकार रेलवे में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है । इसी क्रम में रेलवे ऐसी सुविधा शुरू कर रहा है जिसके बाद यात्रियों को सफर के दौरान केवल कन्फर्म टिकट ही मिलेगा।
यात्री सुविधाओं पर जोर
केंद्र सरकार ने रेलवे में कई बदलाव किए हैं। जिनमें सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों रेकी स्पीड बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसी कड़ी में आज से रेलवे के नियम भी बदल रहे हैं। जिनमें एक और अहम सुधार किया जा रहा है जिसके तहत सभी यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट दिए जाएंगे।
पहले चरण में चुनिंदा ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
आज से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को केवल कन्फर्म टिकट ही मिलेगी। हालांकि योजना के पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट की सुविधा शुरू की जाएगी। नए नियमों में वेटिंग टिकट की समस्या खत्म करना भी शामिल है।
इन नियमों में बदलाव
- ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की परेशानी खत्म हो जाएगी। ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा मिल जाएगी।
- तत्काल टिकट रद करने पर 50 फीसद राशि वापस होगी।
- तत्काल टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए बुकिंग होगी। स्लीपर कोच की बुकिंग 11 से 12 बजे तक होगी।
- राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू होगी और टिकट मोबाइल पर उपलब्ध होगा। अलग-अलग भाषाओं में भी टिकटिंग की सुविधा जल्द शुरू होगी।
- टिकट की मारामारी खत्म करने को शताब्दी व राजधानी ट्रेनों के कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- यात्रियों की ज्यादा संख्या वाले दिनों में रेल में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पिक रेल समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन चलाने समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट ट्रेन चलाई जाएगी।
रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहा है । ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ ही अब यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की नई सुविधा शुरू की जा रही है। हालांकि योजना के पहले चरण में यह देश की चुनिंदा ट्रेनों में ही कंफर्म टिकट की सुविधा मिल सकेगी। इसके बाद सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
- अमित मालवीय, सीपीआरओ एनसीआर, उत्तर मध्य रेलवे