![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-8_bsa_dr_laxmilant_21787889.jpg)
RGA न्यूज़
स्कूल-कालेजों में विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षण कार्य कराने के लिए शिक्षक आएंगे।
स्कूल-कालेजों में विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षण कार्य कराने के लिए शिक्षक आएंगे। शैक्षणिक वीडियो तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए है
अलीगढ़, कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर मेें राहत मिलने के बाद एक जुलाई से बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल-कालेजों को खोलने की अनुमति शासनस्तर से दी गई है। स्कूल-कालेजों में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, शिक्षणेतर कर्मियों व अन्य स्टाफ को आवश्यकता के अनुसार बुलाए जाने की अनुमति होगी।
सफाई व्यवस्था करने के निर्देश
स्कूल-कालेजों में विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षण कार्य कराने के लिए शिक्षक आएंगे। शैक्षणिक वीडियो तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षकों को एक जुलाई से विद्यालयों में उपस्थित होकर जरूरी कार्य निपटाने हैं। साथ ही विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने का काम भी शुरू किया जाएगा। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं गुरुवार से शिक्षकों को विद्यालय बुलाकर आनलाइन पठन-पाठन शुरू कराया जाए। विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा। अधिकारियों ने संस्थानों मेें साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए हैं।
लगेंगी मोहल्ला पाठशाला
बीएसए ने बताया कि हर ब्लाक में कम से कम एक-एक मोहल्ला पाठशाला का आयोजन कराया जाएगा। डीएम के आदेश हैं कि एक जुलाई से मोहल्ला पाठशाला का आयोजन कराया जाए। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने-अपने ब्लाक में मोहल्ला पाठशाला का आयोजन कराकर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचवाएं। आनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगी।