चंडीगढ़ में होटल में बिना आइडी प्रूफ दिया कमरा, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ में बिना आइडी प्रूफ के कमरा देने पर होटल मालिक गिरफ्तार।

इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंतर्गत आने वाले दड़वा स्थित होटल गोल्ड व्यू में बिना आइडी प्रूफ के ग्राहक को कमरा देना भारी पड़ गया। सूचना पाकर पहुंची दड़वा चौकी पुलिस ने मामले को वेरिफाइ करने के बाद होटल मालिक 

चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंतर्गत आने वाले दड़वा स्थित होटल गोल्ड व्यू में बिना आइडी प्रूफ के ग्राहक को कमरा देना भारी पड़ गया। सूचना पाकर पहुंची दड़वा चौकी पुलिस ने मामले को वेरिफाइ करने के बाद होटल मालिक परमबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कैथल के गांव डूंडवा के रहने वाले परमबीर के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के बाद जमानत पर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के समीप दड़वा स्थित होटल गोल्ड व्यू में आया था। उसके पास कोई वैध आइडी प्रूफ नहीं होने के बावजूद होटलकर्मियों ने उसे कमरा किराए पर दे दिया। इस बीच चौकी पुलिस को बिना वेरिफिकेशन और आइडी प्रूफ के कमरा देने की जानकारी मिली। होटल में पहुंची पुलिस के सवालों का कर्मचारियों के पास जवाब नहीं था। कर्मचारियों ने बताया कि होटल मालिक के निर्देश पर बिना आइडी के कमरा दिया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

एक कर्मचारी ने बताया कि कोरोना की वजह से काफी मंदी चल रही है। पहले बिना वैध आइडी प्रूफ के किसी को भी कमरा किराए पर देना सख्त मनाही है। लेकिन, इस ग्राहक के बारे मालिक से पूछा गया तो उन्होंने ने अनुमति दे दी। जिसके बाद उसे कमरा बिना आइडी जमा करवाए दिया गया था। होटल कर्मियों ने पहले भी मंदी के दौरान बिना आइडी के ही कमरा किराए पर दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी और पुलिस कर्मियों ने नजर रखनी शुरू कर रखी थी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.