स्मार्ट सिटी के पुराने काम अगस्त तक कराएं पूरे, प्रयागराज के नगर आयुक्त ने दी यह हिदायत

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्मार्ट सिटी के पुराने काम अगस्त तक कराएं पूरे, प्रयागराज के नगर आयुक्त ने दी हिदायत

कमला नेहरू रोड पर नाइट मार्केट फेज टू सेल्फी प्वाइंट स्मार्ट स्कूल फेज वन ज्योति इंस्टीट्यूट में बच्चों के लिए खेलकूद उपकरण लगने आदि कामों की प्रगति की जानकारी सीईओ ने ली। उन्होंने नाइट मार्केट सेल्फी प्वाइंट और ज्योति इंस्टीट्यूट के कामों को जुलाई तक पूरे कराने के निर्देश दिए।

प्रयागराज, स्मार्ट सिटी के पुराने कामों की प्रगति धीमी होने पर सीईओ एवं नगर आयुक्त रवि रंजन ने नाराजगी जताई। उन्होंने कामों को हरहाल में अगस्त तक पूरे कराने के निर्देश अफसरों को दिए। कहा कि नए प्रोजेक्टों के टेंडर भी 15 अगस्त तक कराकर काम शुरू करा दिए जाएं।

सभी काम की ली जानकारी औऱ तेजी लाने के दिए निर्देश

कमला नेहरू रोड पर नाइट मार्केट फेज टू, सेल्फी प्वाइंट, स्मार्ट स्कूल फेज वन, ज्योति इंस्टीट्यूट में बच्चों के लिए खेलकूद उपकरण लगने आदि कामों की प्रगति की जानकारी सीईओ ने ली। उन्होंने नाइट मार्केट, सेल्फी प्वाइंट और ज्योति इंस्टीट्यूट के कामों को जुलाई तक पूरे कराने के निर्देश दिए। डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें, लाइट एंड साउंड सिस्टम और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के पीछे प्रवेश द्वार के काम कराने के लिए 15 अगस्त तक टेंडर फाइनल कराने के भी निर्देश दिए। हालांकि, लाइट एंड साउंड सिस्टम के लिए जगह अभी फाइनल नहीं हुई है। स्मार्ट सिटी के बारे में आयोजित इस बैठक में मिशन मैनेजर टेक्निकल संजीव सिन्हा, मुख्य अभियंता, असिस्टेंट मैनेजर विपिन कुमार सिंह, असिस्टेंट मैनेजर नीरज गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल प्रयागराज में आधुनिक विकास के कई काम जारी हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.