डाकघरों में मिलने लगी डीएमटी सेवा, खाता नहीं रहने पर भी किसी भी बैंक के खाते में भेज सकते हैं पैसा

harshita's picture

RGA न्यूज़

डाकघरों में डीएमटी सेवा शुरू हो गई है।

डाकघरों में डीएमटी सेवा शुरू हो गई है। अब आप डाकघरों की मदद से किसी भी बैंक में पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कुछ ही मिनट में बैंक खाते से संबंधित व्यक्ति रुपये की निकासी कर सकते हैं

 सहरसा अगर आपका किसी बैंक या डाकघर में खाता नहीं है और आपको नकद राशि किसी बैंक में भेजना है तो ङ्क्षचता छोड़ दीजिए। डाकघर में डीएमटी (डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर) की सेवा शुरूआत कर दी गई है। आप नकद राशि लेकर डाकघर जाकर देश के किसी भी बैंक के किसी भी खाते में राशि भेज सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

कैसे भेज सकते हैं राशि

अगर आपको अपने रिश्तेदार, परिचित या स्वजन के बैंक खाते में रुपये भेजना आवश्यक है तो आप नकद रुपये लेकर किसी भी डाकघर में जा सकते हैं। एक फार्म भरकर अपना व संबंधित खाताधारक का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। जिसके बाद राशि डाकघर द्वारा संबंधित बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कुछ ही मिनट में बैंक खाते से संबंधित व्यक्ति रुपये की निकासी कर सकते हैं। इसके लिए आपका डाकघर या किसी बैंक में राशि जमा करने वाले व्यक्ति का खाता होना जरूरी नहीं है। डाक विभाग के कर्मी श्लोक कुमार कहते हैं कि दो दिन में 15 सौ लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है।

पहले निकासी की थी सुविधा

डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट सेवा के तहत अगर आपके किसी बैंक का खाता आधार से ङ्क्षलक था तो आप डाकघर से रुपये की निकासी कर सकते हैं। सिर्फ अपना आधार कार्ड आपको देना पड़ता था। लेकिन अब जमा करने की सुविधा भी दी गई है।

पूर्व में होता था मनीऑर्डर

वर्षों पूर्व लोग डाकघर के माध्यम से पैसा भेजते थे। जिसे मनीऑर्डर कहा जाता है। उस समय नकद राशि लेकर पोस्टमैन आपके घर जाते थे और हस्ताक्षर कराकर आपको भेजी गई राशि उपलब्ध कराते थे। लेकिन डिजिटल व्यवस्था के तहत इसमें बदलाव किया गया है। ताकि लोगों को गांव-गांव तक रुपये निकासी व जमा करने में कोई असुविधा नहीं रहे।

सहरसा डाक परिक्षेत्र में डाकघर की 530 शाखा है। इसके अलावा 50 उप डाकघर हैं और दो प्रधान डाकघर है। जहां लोग नकद राशि जमा कर किसी भी बैंक खाता में राशि ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए उनका बैंक खाता रहना जरूरी नहीं है। सिर्फ मोबाइल नंबर से ही सारा कार्य हो जाएगा।

राजीव रंजन, डाक अधीक्षक, सहरसा परिक्षेत्र

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.