मुजफ्फरपुर में जान जोखिम में डाल इलाज करने वाले चिकित्सक सम्मानित

harshita's picture

RGA न्यूज़

मुजफ्फरपुर में चिकित्सक दिवस पर डॉक्‍टरों को क‍िया गया सम्‍मान‍िित

एसकेएमसीएच में कोरोना कोर कमेटी की ओर से वरीय चिकित्सक शैलेंद्र कुमार डा.संजय कुमार डा.विजय भारद्वाज के संयोजन में समारोह हुआ। कोरोना महामारी को मात देने में सेवा व सहयोग करने वाले चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों को सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर समारोह हुआ। सभी जगह चिकित्सकों के योगदन पर चर्चा के साथ उनको सम्मानित किया गया। एसकेएमसीएच में कोरोना कोर कमेटी की ओर से वरीय चिकित्सक शैलेंद्र कुमार, डा.संजय कुमार, डा.विजय भारद्वाज के संयोजन में समारोह हुआ। कोरोना महामारी को मात देने में सेवा व सहयोग करने वाले चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों को सम्मानित किया गया। कोरोना से जंग लडऩे में प्रशासनिक सहयोग व मार्गदर्शन करने वाले एसकेएमसी के प्राचार्य डा.विकास कुमार, अस्पताल अधीक्षक डा.बीएस झा, उपाधीक्षक डा.गोपाल शंकर साहनी, डा.दीपक कुमार, डा.मनोज कुमार, डा.विनोद कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सकों ने एक-दूसरे का सहयोग करने और समय पालन का संकल्प लिया। मौके पर कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन, पानी व बिजली की समस्या हुई उसको रणनीति बनाकर निदान करने पर चर्चा की गई। वरीय चिकित्सक भारतेंदु कुमार ने कहा कि चिकित्सक का धर्म बहुत महान होता है। कोरोना काल में हम सभी लोगों ने अपने सुख-दुख को छोड़ मरीजों की ङ्क्षचता की। आने वाले दिनों में इस तरह का सहयोग व समन्वय बना रहे।

ये चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी हुए सम्मानित

डा.दीपक कर्ण, डा.लाला लाजपत राय, डा.मनीष, डा.कहकशा, डा.दुर्गेश कुमार, डा.प्रवीण कुमार ङ्क्षसह, डा.बुरहानुद्दीन कय्यूमी, डा.राकेश कुमार, डा.शांतिबर्धन, डा.नंदिनी श्रुति, डा.प्रिया वर्मा, डा.वंदना राय, डा.रौशन कुमार चौधरी, डा.सुजीत कुमार, डा.सुनील कुमार, डा.संजीव कमल, डा.देवकांत दीपक, डा.ङ्क्षप्रस कुमार, डा.अमित कुमार गौड़, डा.संतोष यादव, डा.हरेंद्र राम को सम्मानित किया गया। वहीं, पारा मेडिकल कर्मियों में शिलानाथ ङ्क्षसह, रौशन कुमार, बबली कुमारी तिवारी, अनुप्रिया, मनोज जाट, जयंत कुमार, दीपक कुमार ङ्क्षसह, रौशन कुमार शामिल रह

लायंस क्लब ने किया आयोजन

लायंस क्लब मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार की अध्यक्षता में डाक्टर डे पर समारोह हुआ। इसमें डा.वीरेंद्र किशोर, डा.विभूति भूषण प्रसाद ङ्क्षसह, डा.बीबी ठाकुर, डा.अरुण शाह, डा.भानू शंकर श्रीवास्तव, डा.एमपी सिन्हा, एसकेएमसीएच अधीक्षक डा.बीएस झा, मेडिसिन विशेषज्ञ डा.एके दास, डा.विजय भारद्वाज, डा.संजय कुमार, डा.शैलेंद्र शर्मा, डा.नवनीत किशोर, डा.दीपक कर्ण, डा.सीके दास, डा.अनिल ङ्क्षसह, डा.अमित कुमार, डा.राजीव कृष्ण, डा.बी.मोहन, डा.गौरव वर्मा, डा.विनायक गौतम, डा.चंदन कुमार, डा.सुभाष कुमार, डा.आलोक पांडे, डा.सिद्धार्थ शंकर, डा.एसएम नूरी, डा.नेहा ङ्क्षसह, डा.सोनल ङ्क्षसह, डा.नीली जे. वैध, डा.सुधांशु कुमार, डा.सलभ सिन्हा, डा.श्रीप्रकाश, डा.एस.दमन को शाल, बुके व मोमेटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के गणवंत मल्लिक, अशोक कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार, राजीव ङ्क्षसह, उदय विकल, जैकेब वैध, सीके मिश्रा, चक्रधर सिन्हा, सत्य प्रकाश, रमेश केजरीवाल, ई.अजीत कुमार, राकेश ङ्क्षसह, कौस्तुभ मणी, अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव आदि थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.