कृषक विपणन समूहों के गठन में मखाना को दें प्रोत्साहन, किसानों को प्रशिक्षण : डीएम

harshita's picture

RGA न्यूज़

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) के शासी परिषद की बैठक।

 राज्य के बाहर 360 राज्य के अंदर 864 एवं जिले में 2520 किसानों को प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश आत्मा के शासी परिषद की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर लगी मुहर डीएम ने विभिन्न बिंदुओं पर की समीक्षा

दरभंगा, जिलाधिकारी सह आत्मा शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. त्यागराजन एसएम ने आत्मा के निदेशक को कृषक विपणन समूह का गठन करवाने का निर्देश दिया है। खासकर मखाना के क्षेत्र में, ताकि अन्य जिलों के उद्यमियों को निम्न दर पर मखाना उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इससे मखाना कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा।

वो कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) के शासी परिषद की बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में वर्ष 2019-20 की योजना व्यय की संपुष्टि एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजनाओं के अनुमोदन पर विचार किया गया। वर्तमान वर्ष के लिए प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं को अनुमोदित किया गया। वर्तमान वर्ष की योजनाओं में राज्य के बाहर 360 किसानों का प्रशिक्षण दिलवाने, राज्य के अन्दर 864 एवं जिले के अन्दर 2520 किसानों को प्रशिक्षण दिलाने के लक्ष्य की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अबतक राज्य के बाहर 318, राज्य के अन्दर 750 एवं जिले के अन्दर 3600 किसानों को विभिन्न संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया जा चुका है।

किसानों के कौशल विकास हेतु परिभ्रमण के अन्तर्गत राज्य के बाहर 360, राज्य के अन्दर 2160 एवं जिले के अन्दर 2520 किसानों का परिभ्रमण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अबतक राज्य के बाहर 222, राज्य के अन्दर 2068 एवं जिला के अन्दर 2269 किसानों का परिभ्रमण विशेष कार्यक्रम व विशेष संस्थाओं में कराया गया है। जिनमें मौसम के अनुकूल कृषि तकनीकी प्रबंधन पर विषय पर 05 दिवसीय किसान परिभ्रमण शामिल है।

जिले में 72 नए कृषक हित समूह का निर्माण एवं उनकी क्षमता संवर्धन किया गया है। 36 उत्कृष्ट कृषक हित समूह को 10 हजार रुपये की दर से शीड मनी उपलब्ध कराई गई है। 36 खाद्य सुरक्षा समूह (महिला) के क्षमता निर्माण व दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 03 लाख 60 हजार रुपये व्यय किए गए हैं। बैठक में उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण, परियोजना निदेशक, आत्मा पुर्णेन्दू नाथ झा एवं कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.