![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-hathkadi_21756256_2.jpg)
RGA न्यूज़
पश्चिम चंपारण के बेतिया में पिता ने की पुत्री की हत्या।
पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक निर्दयी पिता ने अपने भाइयों को जेल भिजवाने के लिए छह वर्षीय पुत्री की हत्या कर शव को खेत में फेक दिया था। फिर उन लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दिया।
पश्चिम चंपारण, बेतिया योगापट्टी थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी जहांगीर आलम ने भाइयों को फंसाने के लिए अपनी 6 वर्षीय अबोध पुत्री की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका था। हत्या के बाद पट्टीदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। योगापट्टी के बलुआ में छबीला यादव के गन्ने के खेत एक माह पूर्व अबोध की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अपने भाईयों से संपति लेने एवं उन्हें फंसाने के उदे्दश्य से बच्ची के पिता ने हीं उसकी गला दबाकर हत्या की थी। वैज्ञानिक विधि से हुई जांच में सबकुछ साफ हो गया है। मामला सत्य पाए जाने के बाद कांड के वादी जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले का पर्दाफाश करने में पुअनि अमित कुमार, पुअनि उमेश कुमार यादव समेत उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
क्या है पूरा मामला
विगत 1 जून को योगापट्टी के बलुआ निवासी जहांगीर आलम ने अपनी अबोध पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें अपने हीं भाई रुस्तम अली, सबीर अली एवं नेजाम मियां को आरोपित किया था। पुलिस ने तकनीकी विधि से अनुसंधान तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने जहांगीर आलम को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सच्चाई उगल दी। उसने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक रुप से काफी परेशान था। पूर्वजों की खतियानी जमीन बिक्री करने के लिए गांव के रैफुल आजम से आठ लाख रुपये लिया था। वह जमीन रजिस्ट्री करनेवाला हीं था कि उसके बड़े भाई रुस्तम अली व सबीर अली ने उस जमीन को अपने लड़का नेजाम मियां के नाम से रजिस्ट्री कर दिया। जिससे वह उक्त जमीन को रैफुल आलम को रजिस्ट्री नही कर सका और रुपये भी खर्च हो गए। रुपये वापस करने के दबाव में मानसिक रुप से परेशान रहने लगा। यहां तक कि उसने आत्महत्या की भी बात सोंच ली ।
हत्याकांड में फंसाकर जमीन लेने की थी योजना
उसने योजना बनाई कि अपनी पांच पुत्रियों में से छोटी पुत्री की हत्या कर हत्या के केस में अपने बड़े भाईयों एवं उनके परिवार के लोगो को फंसा दे। फिर बाद में जमीन वापस लेकर केस को रफा दफा कर लेंगे। यहीं सोंचकर 1 जून की शाम अपनी छोटी पुत्री को बहला फुसलाकर बलुआ सरेह में लेकर गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर वापस घर लौट आया। रात में खाना खाने के समय पत्नी रेहाना खातुन ने पुत्री की खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीण के साथ खोजते हुए बलुआ सरेह स्थित गन्ना के खेत मे गया और शव को बरामद किया। शव मिलने के बाद फोन कर थानाध्यक्ष को पुत्री की हत्या की सूचना दी। फिर अपने भाईयों व उनके परिवार के लोगों पर सोची समझी साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी।