उत्तर प्रदेश में धर्म-परिवर्तन के मामले में वडोदरा के सलाउद्दीन शेख गिरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

यूपी एटीएस ने वडोदरा के सलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है।

,अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर उत्तर प्रदेश में धर्म-परिवर्तन के मामले में यूपी एटीएस ने वडोदरा के सलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। उसने अल फतह नामक गैर सरकारी संगठन बना रखा है जिसके जरिए वह धन बटोरता था और इसका उपयोग लोगों को इस्लाम में परिवर्तित कराने में करता था

अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में धर्म-परिवर्तन के मामले में यूपी एटीएस ने वडोदरा के सलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। विदेशों से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट ( एफसीआरए) के जरिए आर्थिक सहायता लेकर सलाउद्दीन शेख अपने दो गैर सरकारी संगठनों के जरिए उस धन का उपयोग भारत में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने में करता था।

मास्टरमाइंड उमर गौतम को पहुंचाता था आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में हाल ही में बड़ी संख्या में गरीब, दिव्यांग व मजबूर लोगों को लालच व भय दिखाकर उनका मतांतरण कराने के मास्टरमाइंड उमर गौतम को भी सलाउद्दीन आर्थिक मदद पहुंचाता था। एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन 5 से 6 बार हवाला के जरिए उमर को करीब 30 लाख रुपए की मदद कर चुका है।

अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे से पकड़ा गया

सलाउद्दीन वडोदरा के कृष्णदीप टावर में रहता है तथा उसने अल फतह नामक गैर सरकारी संगठन बना रखा है जिसके जरिए वह विदेशों से विधवा सहायता गरीब दिव्यांग लोगों की मदद के लिए धन बटोरता था और इस धन का उपयोग वह भारत के विभिन्न राज्यों में लोगों को इस्लाम में परिवर्तित कराने में करता था। सलाउद्दीन की धरपकड़ अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर से की गई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.