![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
सोलानी नदी में आई बाढ़ से पुरकाजी इलाके में उत्तराखंड सीमा पर स्थित शेरपुर खादर के इलाके में कई गांव पानी में घिरे हुए हैं। लक्सर रोड पर भी पानी चल रहा है जिससे कुछ गांव का संपर्क कट गया है।
जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर पानी से घिरे इलाके का दौरा किया उन्होंने पानी में घिरे इलाके में रह रहे ग्रामीणों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया की फिलहाल उत्तराखंड की ओर से आने वाले पानी में कमी के कारण सोलानी नदी का पानी उतर रहा है यदि दो-तीन दिन बारिश नहीं हुई तो स्थिति नियंत्रण में रहेगी। बाढ़ के कारण फसलों को कुछ नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। डीएम ने लक्सर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल पानी उतरने तक रोक लगा दी है सोलानी नदी का पानी लोहे के पुल को छूकर निकल रहा है।