चंडीगढ़ GMCH-32 में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, आरोपित डॉक्टर पर FIR पर गिरफ्तारी नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जीएमसीएच- 32 में पहले भी एक महिला डॉक्टर से छोड़छाड़ की घटना हो चुकी है।

लिस के अनुसार प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपित जूनियर टेक्नीशियन कमलेश्वर शाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में कुछ तथ्यों पर जांच जारी है और पुख्ता सुबूत मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार किया

 चंडीगढ़। जीएमसीएच-32 में एनएसथीसिया डिपार्टमेंट में तैनात महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाले जूनियर टेक्नीशियन की गिरफ्तारी  की मांग को लेकर अस्पताल के अन्य डॉक्टर अड़ गए हैं। इससे पहले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं करने पर डॉक्टरों ने सेक्टर-34 थाना पुलिस का विरोध भी जताया था। वहीं थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपित जूनियर टेक्नीशियन कमलेश्वर शाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में कुछ तथ्यों पर जांच जारी है और पुख्ता सुबूत मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, डायरेक्टर प्रिसिंपल के निर्देशानुसार अस्पताल की अगेंस्ट सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी भी जांच के बाद आरोपित के खिलाफ एक्शन लेगी।

जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर के साथ 27 जून की शाम छेड़छाड़ की घटना हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी ड्यूटी शाम सात बजे तक एनएसथीसिया डिपार्ममेंट थी। वह स्टोर रूम में दवाइयां लेने गई थी। इसी दौरान अचानक जूनियर टेक्नीशियन कमलेश्वर ने पीछे से आकर उसे कमर से पकड़ अपनी तरफ खींचने लगा। किसी तरह स्टोर रूम से बाहर निकली तो सामने से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इस बीच आरोपित कमलेश्वर ने उसे किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत तत्काल पुलिस विभाग और मेडिकल ऑफिसर सहित डायरेक्टर प्रिंसिपल को भी दी गई

2019 में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामले में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर हुआ था गिरफ्तार

दिसंबर 2019 में सेक्टर-32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ कर हंगामा करने वाले सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर अनिकेत सैनी को सेक्टर-34 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह शिकायत महिला डॉक्टर ने तत्कालीन जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर बीएस चवन ने अपने सुपरिंटेंडेंट के माध्यम से दी थी। सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपित डॉक्टर पर धारा 354ए और 354बी के तहत कार्रवाई की थी।

"जीएमसीएच-32 में महिला ड\क्टर से छेड़छाड़ करने वाले जूनियर टेक्नीशियन कमलेश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की कुछ तथ्यों पर जांच चल रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.