बिजली कट, गुस्साए लोगों ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे किया जाम, विपक्ष नेता भी पहुंचे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बुधवार देररात खरड़ में लोगों ने हाईवे जाम किया और पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

मोहाली जिले में बिजली के अघोषित कट लगने से लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों का ये गुस्सा जायज भी है। क्योंकि गर्मी की मार झेल रहे लोग अब बिजली समस्या के चलते परेशान हैं। ऐसे में लोग अब सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं

 मोहाली। मोहाली जिले में बिजली के अघोषित कट लगने से लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों का ये गुस्सा जायज भी है। क्योंकि गर्मी की मार झेल रहे लोग अब बिजली समस्या के चलते परेशान हैं। ऐसे में लोग अब सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं। जिले के कई क्षेत्रों में बीते मंगलवार से लगातार बिजली के आठ से दस घंटे के लंबे लंबे कट लग रहे हैं। ऐसे में अब बिजली के इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। बिजली कट के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से शुक्रवार से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। वहीं आम आदमी पार्टी भी बिजली समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आई है।

मोहाली के  खरड़, डेराबस्सी सबडिवीजन के कई गांवों व क्षेत्र बुधवार दोपहर से बिना बिजली के है। खरड़ में लोगों ने बिजली न आने को लेकर बुधवार देर रात चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे वीरवार को बिजली की समस्या का हल करवा देंगे। वहीं, वीरवार सुबह से ही खरड़ के लोगों ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के दफ्तर को घेर रखा है। मौके पर आप के विधायक कंवर संधू भी पहुंचे। लेकिन लोगों ने उनको भी खरी खरी सुनाई।

ध्यान रहे बिजली न आने की शिकायत करने के लिए खरड़ के एक डीएसपी बिजली विभाग के आलाधिकारियों से लेकर शिकायत केंद्र पर फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद एक डीएसपी का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों का कहना है कि अगर पावरकॉम के अधिकारी लोगों को बिजली मुहैया नहीं करवा सकते तो वे अपनी नौकरियां छोड़ दें

खरड़ में वीरवार को पीएसपीसीएल के बाहर आप के खरड़ से विधायक कंवर संधू।

वीरवार को भी मोहाली, खरड़, जीरकपुर, नयागांव, मुल्लांपुर, डेराबस्सी में बिजली गुल हो रही है। बिजली न आने के कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। मोहाली, खरड़, नयागांव, मोरिंडा, जीरकपुर और डेराबस्सी हर एरिया में इस समय बिजली ओर पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन मुल्लांपुर गरीबदान न्यू चंडीगढ़ और ग्राम पंचायत मुल्लांपुर की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि एरिया में बिजली सप्लाई को दुरुस्त किया जाए। हालांकि डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने पावरकॉम के अधिकारियों के साथ हाल ही में बैठक कर गर्मी के मौसम में लोगों को  बिना बाधा बिजली सप्लाई मुहैया करवाएं। बावजूद लोगों को बिजली और पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है।

लोगों ने दी सीएम आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी

नयागांव के नाडा, सिंघा देवी कॉलोनी, आदर्श नगर, गोविंद नगर, दशमेश नगर, जनता कॉलोनी, कमाऊं कॉलोनी, विकास नगर, कांसल तथा शिवालिक विहार सभी क्षेत्रों में लगातार 6 घंटे से लेकर 24 घंटे तक बिजली गुल रही।  लोगों ने कहा कि अगर बिजली और पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो हम सीएम निवास पर धरना देंगे। वहीं खरड़ के गांव गांव दुसारना, निहोलका और पडियाला के लोगों ने धरना दिया और बिजली सप्लाई न होने कारण बिजली दफ्तर में जाकर ही लेट गए। इस मौके पर आप यूथ विंग पंजाब के वाइस प्रधान परमिंद्र सिंह गोल्डी के नेतृत्व में लोग स्थानीय बिजली बोर्ड के दफ्तर में पहुंच ग

"बुधवार को हेड ऑफिस पटियाला से ही पावरकट था जो सुबह से लेकर शाम साढ़े 6 बजे तक था। बाकी जो जिस एरिया में रात को समस्या आई है वो ओवरलोडिंग के चलते फॉल्ट की समस्या होती है। उसे भी पावरकॉम अधिकारी रात में ही ठीक करते हैं और अपनी तरफ से लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाता है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.