

RGAन्यूज़
य के लिए आसमान में बादल छाए रहने के चलते लोगों को कुछ राहत मिल जाएगी।
Jalandhar Weather Forecast जालंधर में पिछले तीन दिनों से लगातार कहर ढा रही गर्मी का प्रकोप शुक्रवार को कुछ कम होगा। हालांकि दोपहर के समय तेज धूप खिली रहेगी। लेकिन कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहने के चलते लोगों को कुछ राहत मिल जाए
जालंधर। Jalandhar Weather Forecast : पिछले तीन दिनों से लगातार कहर ढा रही गर्मी का प्रकोप शुक्रवार को कुछ कम होगा। हालांकि, दोपहर के समय तेज धूप खिली रहेगी। लेकिन, कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहने के चलते लोगों को कुछ राहत मिल जाएगी। ऐसे संकेत मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटों को लेकर दिए गए हैं।
पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। इस क्रम में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से दो-चार होना पड़ा। यही स्थिति वीरवार को भी रही थी। इस बीच लगातार लग रहे पावर कट के कारण लोगों की परेशानी भी दोगुनी हो गई। वहीं मौसम विभाग द्वारा सप्ताह के अंत में गर्मी से कुछ राहत मिलने के संकेत दिए जा रहे हैं। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत शर्मा बताते हैं कि पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही गर्मी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। फिलहाल लोगों को गर्मी के प्रकोप से दो-चार होन
यह भी पढ़ेंः बिजली कट से बढ़ी डीजल की बिक्री
बीते कुछ दिन से जारी बिजली कट ने जेनरेटर मार्केट में पूछताछ एवं डीजल की बिक्री में खासा उछाल ला दिया है। जेनरेटर की बिक्री तो ज्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन जेनरेटर के माडल, क्षमता एवं कीमत को लेकर पूछताछ बहुत ज्यादा हो रही है। जेनरेटर का कारोबार करने वाले कमल संधू ने कहा कि बिक्री में इतना ज्यादा उछाल नहीं आया है, लेकिन रिपेयर और नए जेनरेटर की कीमत को लेकर ग्राहकों दुकान पर आ रहे हैं। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब (पीपीडीएपी) के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा है कि बीते दो दिनों से डीजल की बिक्री में इजाफा हुआ है।