कानून को ताक पर रख बंद कर दी गढ़ा रोड से तोपखाना बाजार की सड़क, जालंधर कैंट बोर्ड ने भी नहीं खुलवाई

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जालंधर कैंट में गढ़ा रोड से तोपखाना बाजार तक जाने वाली सड़क को मलबा डालकर बंद कर दिया गया है।

गढ़ा रोड से तोपखाना बाजार तक जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से मलबा डालकर आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। दो सप्ताह बाद भी कैंट बोर्ड इसे खुलवा नहीं सका है। इससे तोपखाना बाजार के नागरिकों में काफी रोष है।

 जालंधर कैंट। गढ़ा रोड से तोपखाना बाजार तक जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से मलबा डालकर आम जनता के लिए बंद करने के 2 सप्ताह बाद भी इसे नहीं खोला गया है। यहां तक कि कैंट बोर्ड प्रशासन ने भी कोई कदम नहीं उठाया। इससे तोपखाना बाजार के नागरिकों में काफी रोष है। सड़क बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैंटोनमेंट एक्ट के मुताबिक कैंट बोर्ड की परमिशन के बिना कोई भी सार्वजनिक मार्ग बंद या अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो कैंटबोर्ड प्रशासन उक्त मार्ग को खुलवा कर मार्ग बंद करने वाले पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

इस बारे में जब कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें तोपखाना बाजार के पास सड़क बंद किए जाने की जानकारी तो है लेकिन किसने बंद की है, इस बारे में उन्हें नहीं पता है।

कैंट बोर्ड सीईओ बोले- शिकायत नहीं मिली, इसलिए नहीं खुलवाया

सड़क को पब्लिक के लिए खुलवाने के बारे में जवाब देते हुए सीईओ ज्योति कुमार ने कहा कि किसी ने उन्हें लिखित में शिकायत नहीं की। इसलिए इसे खुलवाया नहीं गया है। उन्होंने माना कि कैंट इलाके में किसी भी आम मार्ग को बंद करने के लिए कानून के मुताबिक पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है लेकिन इस मामले में कानून का पालन नहीं किया गया है।

जब उनसे पूछा गया कि सड़क को गैरकानूनी तरीके से बंद करने वाले पर कैंट बोर्ड क्या एक्शन लेगा तो उन्होंने बचाव में जवाब दिया कि शायद एमईएस ने कोई कार्य वहां करवाना होगा। वह इस बारे में स्टेशन हेडक्वार्टर को लिखेंगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.