Jul
02
2021
By harshita
RGA न्यूज़
इरादतनगर से लापता किसान का शव राजाखेड़ा में मिला
शरीर पर चोटों के निशान केमिकल डालकर चेहरा जलाने की कोशिश बुधवार सुबह से था लापता इरादतनगर और राजाखेड़ा के पुलिस अधिकारी पहुंचे
आगरा। इरादनतगर से लापता किसान का शव राजस्थान के राजाखेड़ा क्षेत्र में मिला। उनके चेहरे को केमिकल से जलाने की कोशिश भी की गई। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि जांच में राजाखेड़ा पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।
News Category:
Place: