बरेली में परेशान हाे रहे उपभाेक्ता, बाेले- एसी, कूलर बिना ही एक माह में खर्च हो गई 656 यूनिट बिजली

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में परेशान हाे रहे उपभाेक्ता 

स्मार्ट मीटर जब लगाए गए तो बिजली उपभोक्ताओं को सही रीडिंग और बिल का भरोसा दिलाया गया। लेकिन प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर महज छलावा साबित हुए। कुछ जांच में स्मार्ट मीटर फेल निकले इसीलिए काफी हंगामे के बीच स्मार्ट मीटर लगाने बंद कर दिए गए।

बरेली, स्मार्ट मीटर जब लगाए गए तो बिजली उपभोक्ताओं को सही रीडिंग और बिल का भरोसा दिलाया गया। लेकिन प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर महज छलावा साबित हुए। कुछ जांच में स्मार्ट मीटर फेल निकले, इसीलिए काफी हंगामे के बीच स्मार्ट मीटर लगाने बंद कर दिए गए। लेकिन जिन लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं, वो आज भी इसको लेकर परेशान हो रहे हैं। हाल का मामला नेकपुर मुहल्ला निवासी एक शख्स का है। उपभोक्ता ने अचानक मीटर रीडिंग बढ़ने की शिकायत सिविल लाइंस उपखंड अधिकारी से की तो समस्या का हल बताने की जगह एसडीओ ने इन मीटर की जिम्मेदारी से ही पल्ला झाड़ लिया।

मई महीने की आई 656 यूनिट रीडिंग

नेकपुर निवासी नंद किशोर भगत ने बताया कि उनका दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। कुछ महीनों पहले बिजली महकमे ने उनके यहां स्मार्ट मीटर लगवाया था। घर में छह कमरे हैं, लेकिन एयर कंडीशनर या कूलर नहीं है। मई महीने में उनके यहां की रीडिंग 656 यूनिट बताते हुए 4540 रुपये बिल थमा दिया गया। जबकि इससे पहले के महीनों में अप्रैल के 141 यूनिट बिजली खर्च था। यही नहीं, जून महीने में भी रीडिंग 227 यूनिट ही रही। ऐसे में उतने ही संसाधनों में मई महीने की यूनिट इतने गुना कैसे हो गई।

मीटर बदलने की मांग पर कनेक्शन काटने की धमकी 

नंद किशोर के मुताबिक उनका पिछले पंद्रह सालों में कभी इतना बिल नहीं आया। मीटर एसडीओ से स्मार्ट मीटर चेक कराने या इसे बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि मई महीने का बिल चेक व संशोधित करने तक यह बिल रोककर जून का बिल जमा कर देंगे। आरोप है कि इस पर एसडीओ ने स्मार्ट मीटर की शिकायत का निराकरण करने की जगह बताया कि पूरा बिल जमा करना होगा, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

स्मार्ट मीटर बहुत बढ़िया मीटर हैं। इनके बिजली खर्च की पूरी जानकारी मिलती है। उपभोक्ता को अगर समस्या है तो शिकायत करें, चेक मीटर लगवाकर मीटर चेक करवा लिया जाएगा।- विजय कनौजिया, एसडीओ, सिविल लाइंस सब स्टेशन

नेकपुर में पांच दिनों से बिजली की परेशानी

वैसे तो शहर के कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान रहे। लेकिन कुछ मुहल्लों में परेशानी कई दिनों से है। नेकपुर मुहल्ला निवासी पूनम गुप्ता ने बताया कि उनके मुहल्ले में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठीक नहीं है। कई बार तो दिन में छह से सात घंटे बिजली कटौती के अलावा रात में भी आपूर्ति बाधित रहती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.