![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_07_2021-traffic_jam_21792356.jpg)
RGA न्यूज़
हालत यह है कि सीसामऊ बाजार में कई निर्माण बिना पार्किंग के हो गए हैं या हो रहे हैं लेकिन रोका नहीं जा रहा है। जरीब चौकी से पीरोड आने पर तमाम व्यावसायिक इमारतें खड़ी हो गयी हैं कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है
कानपुर, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार को लेकर रिंग रोड, फ्लाईओवर निर्माण, ओवरब्रिज और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आला अफसर कार्ययोजना बना रहे है। वहीं केडीए के अभियंता बिल्डरों के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अरबों रुपये खर्च होने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पाएगी। जब तक व्यावसायिक और इमारतों में पार्किंग नहीं होगी तब तक जाम से शहर जूझता रहेगा।
हालत यह है कि सीसामऊ बाजार में कई निर्माण बिना पार्किंग के हो गए हैं या हो रहे हैं लेकिन रोका नहीं जा रहा है। जरीब चौकी से पीरोड आने पर तमाम व्यावसायिक इमारतें खड़ी हो गयी हैं कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। दुकानदार से लेकर ग्राहक तक सड़क पर वाहन खड़े करते हैं इसका नतीजा ट्रैफिक पर पड़ता है। आर्यनगर से स्वरूप नगर तक बिना पार्किंग के इमारतें खड़ी हैं। जीटी रोड पर होटल तो बन गए हैं, लेकिन किसी में भी वाहन खड़े करने की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते जाम लग रहा है। यहीं हाल श्यामनगर, पनकी, गोविंदनगर, किदवईनगर, लाजपत नगर समेत कई जगह का है। नगर निगम के जोन छह के मरियमपुर कार्यालय के बाहर ही सारे नियम तोड़कर निर्माण हो रहा है, लेकिन अभियंता को नहीं दिख रहा है।