महिलाओं ने मनचले को पीटा, बाल काटे

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

पल्लवपुरम रुड़की रोड स्थित ग्रीन सिटी कॉलोनी में एक मनचले को महिलाओं ने जमकर पीटा और उसके बाल काट दिए।लोगों ने बताया कि यहां रहने वाला आरोपी युवक अंकुश पिछले कई दिनों से मोबाइल पर कॉलोनी निवासी एक युवक की पत्नी को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। गुरुवार रात उक्त महिला घूम रही थी तो इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास की महिलाएं भी एकत्र हो गई और अंकुश को पकड़कर उसे जमकर धुना। शोर शराबा होने पर अन्य लोग भी जमा हो गए। इस बीच महिलाओं ने कैंची से युवक के बाल काट दिए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पल्लवपुरम थाने ले आई और डॉक्टरी के लिए भेज दिया। एसएसआई महेश शर्मा ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.