स्वास्थ्‍य दूत के रूप में काम करेंगे पूर्णिया के युवा, सेहत केंद्र पर दी जाएगी ट्रेनिंग, टीकाकरण और रक्तदान में बनेंगे सारथी

harshita's picture

RGA न्यूज़

पूर्णिया मेंं सेहत केंद्र का उदघाटन करते अतिथि।

पूर्णिया के युवा अब स्‍वास्‍थ्‍य दूत के रूप में काम करेंगे। इसके लिए इन लोगों को सेहत केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये लोग कोरोना टीकाकरण से लेकर रक्‍तदान के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही समय समय पर लोगों को जागरूक भी करेंगे

बड़हराकोठी (पूर्णिया)। सेहत केंद्र के जरिए स्वास्थ्य दूत के रुप में युवाओं को तैयार किया जाएगा। साथ ही युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया गया जाएगा। यह बातें वक्ताओं ने प्रखंड अंतर्गत राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित सेहत केंद्र का आनलाइन उदघाटन के मौके पर कही। सेहत केंद्र में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अर्जुन झा के नेतृत्व में आयेाजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य सह सीसीडीसी डा. विजय कुमार मिश्र, प्रो. उपेंद्र नाथ झा, सेहत केंद्र के नोडल सह एनएसएस अधिकारी प्रो ब्रजेश पाठक, डा. देव चरण प्रसाद, अमरनाथ मिश्र, शुभंकर मिश्र, सच्चिदानंद मिश्र, अशोक कुमार झा, बैद्यनाथ झा सहित महाविद्यालय के कर्मी व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण में कुल ६५ लोगों का टीकाकरण किया गया तथा रक्तदान शिविर में छह यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सेहत केंद्र के रक्तदान शिविर में पीएचसी बड़हरा कोठी के आशा कार्यक्रम पदाधिकारी रामराज सिंह तथा जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश भारती सहित युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में एएनएम अनिता कुमारी, अंशु कुमारी सिन्हा, अनिता कुमारी, ऑपरेटर पवन कुमार, आशा फैसिलेटर चंदा देवी, अनिता कुमारी, आशा कार्यकर्ता नंदनी कुमारी, पिंकी कुमारी व चंदन कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी प्रो ब्रजेश पाठक ने बताया कि सेहत केंद्र में युवाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी देकर स्वास्थ्य दूत के रूप में तैयार किया जाएगा । केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षित युवा स्वास्थ्य समस्याओं तथा भ्रांतियों का खंडन कर समस्या के समाधान और निराकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करेंगे। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय के एक छात्र नवनीत कुमार झा तथा एक छात्रा निशा कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पियर एजुकेटर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित पियर एजुकेटर द्वारा केंद्र में युवाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों विशेषकर स्वच्छता, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, एचआईबी व एड्स आदि युवा मामलों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह केंद्र जरूरतमंदों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी देगा। इसके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने व स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने की दिशा में प्रयास करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय कुमार मिश्र ने बताया कि सेहत केंद्र द्वारा स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता के लिए समुदाय के बीच खेलकूद, शिविर तथा नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.