![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-hospital1_21730513_1.jpg)
RGA न्यूज़
सरकार नर्सिंग होम के डॉक्टर देवाशीष सरकार पर लापरवाही करने का आरोप।
सरकार नर्सिंग होम में आइवीएफ के लिए हिस्ट्रोस्कोपी करते समय अध्यापिका की मौत हंगामा। आपरेशन थिएटर में ही मौत दो घंटे बाद सूचना देने पर भीडे स्वजन। बीएएमएस चिकित्सक से आपरेशन कराने का आरोप डाक्टर के खिलाफ दी तहरीर।
आगरा, सरकार नर्सिंग होम दिल्ली गेट में गुरुवार को आइवीएफ के लिए अध्यापिका की हिस्ट्रोस्कोपी (माइनर आपरेशन, दूरबीन से गर्भाशय की जांच और इलाज) करते समय मौत हो गई। स्वजनों ने आयुर्वेदिक डाक्टर (बीएएमएस) से आपरेशन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। थाना हरीपर्वत में डाक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है।
आवास विकास कालोनी सेक्टर नौ निवासी हिमांशु यादव की पत्नी नमिता यादव (36) सैंया ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल महादेवा में अध्यापिका थीं। गर्भधारण न होने पर दो महीने से सरकार नर्सिंग होम में आइवीएफ (कृत्रिम गर्भाधान) के लिए इलाज चल रहा था। उन्हें गर्भाशय की जांच के लिए नर्सिंग होम बुलाया। हिमांशु यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे सरकार नर्सिंग होम पहुंच गए। यहां 10 हजार रुपये जमा कराए गए और नमिता यादव को हिस्ट्रोस्कोपी के लिए आपरेशन थिएटर (ओटी) में ले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद डा देवाशीष सरकार ओटी से चले गए, उनकी जूनियर डा सृष्टि महाजन (बीएएमएस, आयुर्वेदिक डाक्टर ) आपरेशन करने लगी। कुछ देर बाद वे भागती हुई ओटी से चली गईं, ओटी के बाहर खडे़ स्टाफ से पूछने पर बताया कि मरीज ठीक है। कुछ देर बाद डा देवाशीष सरकार ओटी में आ गए। उन्होंने दोपहर तीन बजे बताया कि मौत हो गई। आक्रोशित स्वजनों के हंगामा करने पर पुलिस पहुंच गई। थाना हरीपर्वत में नमिता के भाई निदिप यादव निवासी वेस्ट अर्जुन नगर ने डा देवाशीष और सरकार नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। रात में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एनेस्थीसिया की अधिक डोज लगाने का आरोप
स्वजनों का आरोप है कि आपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया की अधिक डोज दे दी गई। इससे तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। आपरेशन थिएटर में खून बिखरा हुआ था। इस बारे में डाक्टर से पूछा गया उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अभद्रता की गई।
हिस्ट्रोस्कापी के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से मरीज की मौत हुई है। डा देवाशीष सरकार ही हिस्ट्रोस्कोपी कर रहे थे, यह माइनर आपरेशन होता है।
डा वरुण सरकार, संचालक सरकार नर्सिंग होम
महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीएमओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।अरविंद कुमार सिंह इंस्पेक्टर, हरीपर्वतइस मामले की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा आरसी पांडेय सीएम