अब आगरा के स्‍कूलों में विद्यार्थी वीरता के किस्सों पर करेंगे रचनात्मक लेखन, होगी प्रतियोगिता

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में वीरता के किस्‍सों पर स्‍कूल में लेखन प्रतियोगिता होगी।

सिखों के गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती पर होगा प्रतियोगिता का आयोजन। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग। ल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्देश पर गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती मनाने के लिए निर्देश हैं।

आगरा, अब विद्यार्थी देश के महान वीर और सिखों के गुरु तेग बहादुर सिंह की वीरता के किस्सों से परिचित होंगे। प्राथमिक और माध्यमिक विभाग अपने विद्यालयों में गुरु तेग बहादुर जयंती के मौके पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसमें कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी चार स्तरों पर प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।

यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के लिए जारी किए गए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्देश पर गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती मनाने के लिए निर्देश हैं, जो पांच स्तरों पर मनाई जाएगी, जिसमें स्कूल, ब्लाक, जिला और राज्य स्तर शामिल है। प्रत्येक राज्य से 200 विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसका आयोजन एनसीईआरटी नई दिल्ली मायजीओवी प्लेटफार्म पर करेगी।

यह होगा आयोजन

गुरु तेग बहादुर सिंह के जीवन, उनके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को प्रतियोगिता में विभिन्न गतिविधियों व रचनात्मक लेखन, प्रस्तुतियों, पोर्टफोलियो गतिविधि, रोल प्ले आदि के माध्यम से कक्षा शिक्षण से जोड़ा जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे।

फरवरी 2022 तक होगा आयोजन

यह आयोजन 2021 से फरवरी 2022 के मध्य कराया जाएगा। इसमें कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। रूपरेखा विभागीय स्तर से फाइनल की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.