जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के मतदान के लिए सदस्‍यों को बस में लेकर पहुंचे भाजपाई, झोंकी पूरी ताकत 

harshita's picture

RGA न्यूज़

भाजपा के सांसद, विधायकोंं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।

एक महीने से पहाड़ों की हसीन वादियों में घूम रहे विजयी जिला पंचायत सदस्‍यों को बस में लेकर भाजपाई अलीगढ़ की ठंडी मशहूर सड़क के रास्‍ते कलक्‍ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान भाजपा के सांसद विधायकोंं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।

अलीगढ़, एक महीने से पहाड़ों की हसीन वादियों में घूम रहे विजयी जिला पंचायत सदस्‍यों को बस में लेकर भाजपाई अलीगढ़ की ठंडी मशहूर सड़क के रास्‍ते कलक्‍ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान भाजपा के सांसद, विधायकोंं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। अहम बात यह है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है।

सांसद सतीश गौतम की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई।

राज्‍यमंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम व  भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्‍ट्रेट में डेरा डाल दिया।

अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा भी अपनी टीम के साथ कलक्‍ट्रेट पहुंच गए।

मतदान करने जाते जिला पंचायत सदस्‍यों में उत्‍साह सुबह से ही देखा गया।

भाजपा सांसद सतीश गौतम अपनी टीम के साथ अपनी शक्‍ति का अहसास कराते हुए देखे गए।  

जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद की भाजपा उम्‍मीदवार विजय सिंह अपने पति के साथ सक्रिय रहीं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, हाथरस सासंद राजवीर दिलेर व युवा भाजपा नेता अभिमन्यु के साथ जिला पंचायत पहुंच गए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.