प्रयागराज में युवक की जमीन के विवाद में हत्‍या, ताऊ के ललकारने पर कार सवारों ने मारी गोली

harshita's picture

RGA न्यूज़

कार से आए बदमाशों ने नीरज को गोली मार दी। अस्‍पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

20 वर्षीय नीरज यादव अपने भाई राहुल के साथ शनिवार की शाम झलवा में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। समारोह से नीरज और राहुल बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्‍ते में कार सवार बदमाशाें ने नीरज की गोली मारकर हत्‍या कर दी।

प्रयागराज, प्रयागराज में झूंसी थाना इलाके में बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात भूमि विवाद में शनिवार की रात में झूंसी थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ के निकट हुई। कार सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। हत्‍या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है। दो के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुई वारदात

झूंसी थाना के दुर्जनपुर निवासी महेंद्र यादव के दो बेटे 23 वर्षीय राहुल ओर 20 वर्षीय नीरज झलवा में बर्थडे पार्टी में शनिवार की शाम गए थे। रात में लौटते समय उनकी कार में शुभम, बहादुर व संजीव भी साथ थे। वे झूंसी पुलिस बूथ के निकट पावर हाउस के सामने पहुचे की एक कार उनकी गाड़ी के सामने आ गई। राहुल का आरोप है कि उस कार में उसके बड़े पिता सवार ज्ञानेंद्र यादव सवार थे। आरोप है कि बड़े पिता ने मोहित यादव से नीरज को गोली मारने को ललकारा। इस पर मोहित ने गोली चलाई जो नीरज के पेट जा लगी।

एसआरएन अस्‍पताल ले जाते समय नीरज ने दम तोड़ दिया

गोली मारकर कार सवार मौके से भाग निकले। उधर गोली की आवाज पर वहां आसपास के लोग भी पहुंचे। घायलावस्था में नीरज को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर शहर के स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल (एसआरएन) ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाते समय रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया। राहुल की तहरीर पर ज्ञानेंद्र यादव व मोहित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस छानबीन कर रही है।

इंटर का छात्र था नीरज यादव

झूंसी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर का रहने वाला 20 वर्षीय नीरज यादव पुत्र महेंद्र यादव कसेरवा सहसों स्थित एक विद्यालय में इंटर की पढ़ाई करता था। उसके परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो बिलखते हुए वहां पहुंचे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.