![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_06_2021-vegetable1_21736060_0.jpg)
RGA न्यूज़
साप्ताहिक लाकडाउन में प्रयागराज में सब्जियों की बिक्री कम होने से थोक व्यापारी और किसानों को नुकसान हुआ।
थोक में टमाटर का रेट 20 से 25 रुपये भिंडी का दाम 25 रुपये नेनुआ 18 से 20 रुपये परवल 25 रुपये अरुवी 15-16 रुपये हरी मिर्च 35 से 40 रुपये किलो हो गई। जबकि आलू का दाम 15-16 रुपये किलो है।
प्रयागराज, दो दिनों की साप्ताहिक बंदी होने का असर रविवार को सब्जियों की थोक बिक्री पर पड़ा है। बिक्री में करीब एक तिहाई से ज्यादा की गिरावट होने से हरी सब्जियों के बर्बाद हो जाने का डर है। बिक्री में कमी से तमाम किसानों और थोक सब्जी व्यापारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं। बहरहाल, सब्जियों की कीमतें स्थिर बनी रहीं।
थोक बाजार में बाहर से अधिक आती हैं सब्जियां
शनिवार को सब्जियों की कीमतों में तेजी हो गई थी। सब्जियों की कीमतों में तेजी की वजह बारिश के कारण हरी सब्जियों के खेतों में बर्बाद हो जाने को मानी जा रही है। प्रयागराज का थोक सब्जी बाजार मुंडेरा मंडी में ज्यादातर सब्जियां बाहर से आने से माल भाड़ा आदि जुडऩे के कारण रेट में उछाल आया है।
प्रयागराज में सब्जियों के थोक व फुटकर दाम
थोक में टमाटर का रेट 20 से 25 रुपये, भिंडी का दाम 25 रुपये, नेनुआ 18 से 20 रुपये, परवल 25 रुपये, अरुवी 15-16 रुपये, हरी मिर्च 35 से 40 रुपये किलो हो गई। जबकि आलू का दाम 15-16 रुपये किलो बना है। वहीं, फुटकर में भिंडी 60, नेनुआ 40, करैला 40 से 50, परवल 40, टमाटर 40 रुपये किलो है। आलू 20 और प्याज 35 से 40 रुपये किलो है। बता दें कि गुरुवार को सब्जियों की कीमतों में थोड़ी गिरावट हुई थी लेकिन, दो दिन में ही रेट में फिर तेजी आ गई।
फुटकर दुकानदार मंडी में कम आए
थोक सब्जी व्यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि रविवार को सब्जियों के रेट स्थिर रहे लेकिन, बिक्री में काफी गिरावट हुई है। साप्ताहिक बंदी के कारण पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरीकेडिंग कर दिए जाने से फुटकर दुकानदार और ग्राहक मंडी में कम पहुंचे, जिससे सब्जियां डंप रह गईं।